भारत में एसयूवी खरीदने वालों के बीच टाटा नेक्सॉन का क्रेज जबरदस्त है और हर महीने हजारों लोग इसे खरीदते हैं। हालांकि, मारुति सुजुकी ब्रेजा भी ग्राहकों को खूब पसंद आती है और नेक्सॉन और ब्रेजा के बीच जबरदस्त जंग चलती रहती है। इस साल पहले महीने जनवरी में नेक्सॉन ने ब्रेजा को सेल्स चार्ट में पछाड़ दिया था, लेकिन फरवरी में ब्रेजा ने नेक्सॉन को ऐसी पटकनी दी कि टाटा की टॉप सेलिंग कार टॉप 10 में 9वें नंबर पर पहुंच गई। आइए, आपको आंकड़ों के जरिये नेक्सॉन और ब्रेजा की दिलचस्प जंग की कहानी बताते हैं।
फरवरी में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन की कैसी बिक्री?
बीते फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही और इसे 15,765 ग्राहकों ने खरीदा। ब्रेजा की मंथली सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली, क्योंकि जनवरी में इसे 15,303 ग्राहकों ने खरीदा था। वहीं, सालाना बिक्री में मामूली रूप से गिरावट देखने को मिली। फरवरी 2023 में ब्रेजा की 15,787, यानी 22 यूनिट ज्यादा बिकी थी। वहीं, टाटा नेक्सॉन की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े बताएं तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 14,395 लोगों ने फरवरी 2024 में खरीदा, जो कि ठीक एक साल पहले, यानी फरवरी 2023 में बिकी 13,914 यूनिट के मुकाबले ज्यादा हो, लेकिन मासिक रूप से अच्छी-खासी कमी के साथ है। बीते जनवरी में नेक्सॉन टॉप 5 में रही थी और इसे 17,182 लोगों ने खरीदा था।
मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ब्रेजा के भारत में कुल 15 वेरिएंट्स बिकते हैं, जो कि एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई ट्रिम के पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में हैं। ब्रेजा के जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट ब्लैक एडिशन में भी हैं। कीमत की बात करें तो ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है। ब्रेजा की फ्यूल एफिसिएंसी देखें तो मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 19.89 kmpl तक, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 19.80 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 25.51 km/kg तक की है।
टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सॉन के स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस जैसे 4 ट्रिम के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में कुल 97 वेरिएंट्स हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है। शानदार लुक और फीचर्स वाली टाटा नेक्सॉन अपनी आकर्षक कीमत, पावरफुल लुक, लेटेस्ट फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी खूब बिक्री भी होती है।