भारत में सेडान कारों की लोकप्रियता उतनी ज्यादा नहीं है, जितनी कि एसयूवी और हैचबैक की है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें सेडान ही ज्यादा पसंद आती है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार भारत में कौन-कौन सी ऐसी सेडान हैं, जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं। सबसे पहले तो ये बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर हमेशा की तरह पिछले महीने, यानी जनवरी 2024 में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। डिजायर ने होंडा, हुंडई, टाटा, स्कोडा और फॉक्सवैगन समेत बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।
अब बात करें भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों की तो मारुति सुजुकी डिजायर को 16,773 ग्राहकों ने खरीदा। डिजायर की बिक्री में सालाना रूप से 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2023 में 11,317 लोगों ने मारुति डिजायर खरीदी थी। मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स शोरूम प्राइस 6.57 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।
BYD Seal की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के सभी है दीवाने, धांसू रेंज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब।
हुंडई ऑरा बीते जनवरी 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही, जिसे 19 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,516 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद तीसरे स्थान पर होंडा अमेज रही, जिससे 2,972 लोगों ने खरीदा। अमेज के साथ सबसे बुरी बात यह हो गई कि इसकी बिक्री में सालाना रूप से 47 फीसदी की कमी हुई है।
हुंडई वरना बीते जनवरी की चौथी टॉप सेलिंग सेडान रही, जिसे 2172 लोगों ने खरीदा। वरना की बिक्री में 118 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना रूप से हुई है। इसके बाद फॉक्सवैगन वर्चुस रही, जिसे 36 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,879 ग्राहकों ने खरीदा।
Poco ने कम बजट में लॉन्च किया अपना बेहतरीन स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेंगा इतना सस्ता।
टाटा टिगोर बीते जनवरी 2024 में छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही, जिसे 1,539 लोगों ने खरीदा। टिगोर की बिक्री में 50 फीसदी की कमी सालाना रूप से हुई है। इसके बाद स्कोडा स्लाविया को 12 फीसदी की सालाना कमी के साथ 1,242 ग्राहकों ने, होंडा सिटी को 45 फीसदी की सालाना कमी के साथ 1,123 ग्राहकों ने और मारुति सुजुकी सिआज को 64% की सालाना कमी के साथ महज 363 ग्राहकों ने खरीदा। टॉप 10 में आखिरी पायदान पर टोयोटा कैम्री रही, जिसे 312 लोगों ने खरीदा। कैम्री की बिक्री में बीते जनवरी 429% की बढ़ोतरी हुई है।