ग्राहकों की पसंद मारुति सुजुकी अब मिल रही है 2 लाख की शुरुआती कीमत में, जानिए इसके फीचर्स और दमदार रेंज के बारे में।

Maruti Suzuki की यह आल राउंडर कार अब आ रही है इलेक्ट्रिक में, 2 लाख की शुरुआती कीमत और दमदार रेज से उड़ाएंगी गर्दा। भारत में अब बढ़ते इलेक्ट्रिक कारो की मांग को देखते हुए अब मारुती सुजुकी भी अपनी पुराणी ओमनी को इलेक्ट्रिक रूप में ला रही है ओमनी पहले ही ग्राहको को पसंद थी उधर, इलेक्ट्रिक सेगमेंट भी काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अब इस ओर अधिक ध्यान दे रही हैं। इसी कड़ी में मारुति की फैमिली कार जल्द ही नए अवतार में नजर आ सकती है। मारुति की चर्चिच मारुति सुजुकी ओमनी कार का जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार दिख सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Maruti Suzuki Omni Electric के फीचर्स

कोन सा लाइट दे सकती है मारुती एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति नई ओमनी में इंटीग्रेटेड LED DRL हैडलाइट्स दे सकती है। साथ ही बंपर के नीचे फॉग लैंप, LED इंडिकेटर और कार के पिछले हिस्से में स्लाइडिंग डोर पहले की तरह ही बरकरार रखे जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक ओमनी में LED टेल लाइट्स और कार के साइज में भी बदलाव किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Omni Electric कि संभावित रेंज

जानकारी के मुताबिक, इसमें 48 वाल्ट की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही 13.6PS की ताकत और 50Nm का टॉर्क दिया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70km की जा सकती है। वहीं, इसकी रेंज 120km, 160 km और 200km के साथ आ सकती है।

Maruti Suzuki Omni Electric कि संभावित कीमत

आपको बता दें कि इस समय देश में कई कंपनियां अपने कामयाब मॉडलों को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की रेस में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मारुति की ये कार भी शामिल है। दावा किया जा रहा है कि ओमनी इलेक्ट्रिक को साल 2030 तक पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख से लेकर 3.40 लाख तक हो सकती है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग और इसकी कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment