Maruti Jimny: भारत की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी फाइव डोर जिमी को लांच किया था। इसे ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अब यह नई एसयूवी (Maruti Jimny) का निर्यात भी शुरू कर दिया है कंपनी ने कहा है कि भारत से इन मॉडलों को लैट्रिन अमेरिका, मिडल ईस्ट, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के देशों में निर्यात किया जाएगा।
सुजुकी ने 2020 में ही लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के देशों को के लिए थ्री डोर जैमिनी का उत्पादन शुरू किया था। लेकिन अब जब फाइव डोर जिम्नी को लांच कर दिया गया है तो अब इसका निर्यात इन देशों में किया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मारूति ने 5 डोर जिम्नी का निर्माण भारत के मार्केट को देखते हुए किया था।
मारुति सुजुकी के सीईओ ने बताया है कि जिम्नी ने मारुति को एसयूवी सेगमेंट में स्थापित कर दिया है और वह उन ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है जो ऑफ रोडिंग करना चाहते हैं। अब जिस प्रकार से इसमें भारतीय ग्राहकों को लुभाया है।
उसी प्रकार से विदेश में भी इसकी धूम देखने को मिलने वाली है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया के अंतर्गत कंपनी अब विभिन्न सेगमेंट में 17 वाहनों की विस्तृत श्रृंखला का निर्यात करने वाली है। पिछले वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी इंडिया देश की सिर्फ निर्यातक कंपनी थी। इसने 255439 गाड़ियों का निर्यात किया था। वही उसे पिछले साल इसमें 235670 गाड़ियों का निर्यात किया था।
Maruti Suzuki Jimny एक जबरदस्त एसयूवी है और इसने आते ही भारतीय मार्केट में तहलका मचा दिया है। थार से टक्कर लेने वाली यह एसयूवी बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है यही कारण लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह ऑफ रोडिंग के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है।
हालांकि थार के मामले में इसकी लंबाई और ऊंचाई दोनों ही काम है। यह दिखने में उससे ज्यादा बेहतर नहीं लगती है। लेकिन जिन भी लोगों को बजट में 4/4 चाहिए होता है उनके लिए यह आज एक बेहतरीन विकल्प है। मारुति जिम्नी को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। इसलिए आप इसे खरीद सकते हैं।