महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देने वाली नई ऑफ-रोड एसयूवी, शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ देखे कीमत।

नई दिल्ली. मार्केट में ऑफ-रोड कारों के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी (Maruti Jimny) को लॉन्च किया है। यह कार जबर्दस्त फीचर्स के साथ 4X4 पॉवरट्रेन सिस्टम के साथ पेश की गई है, जो इसे खराब रास्तों पर भी चलने में सक्षम बनाती है। अब यह एसयूवी महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडर थार को कड़ी टक्कर दे रही है।

बिक्री में मुकाबला

जुलाई महीने की सेल्स को देखें तो महिंद्रा थार की बिक्री 5,265 यूनिट्स रही। वहीं, इसी दौरान जिम्नी की 3,778 यूनिट्स बिक गईं। इंडियन मार्केट में ऑफ-रोड एसयूवी की डिमांड पिछले कुछ साल से बढ़ रही है। महिंद्रा थार, जो बाजार में 2020 से मौजूद है, के मुकाबले में इसी साल लॉन्च हुई मारुति जिम्नी का प्रदर्शन काबिले तारीफ है। अनुमान है कि जिम्नी मासिक बिक्री में थार को पीछे छोड़ सकती है।

आज के युवाओं की पहली पसंद बनी ये फ्लिप फोनों, स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन ने बढ़ाई इसकी बिक्री।

जिम्नी की विशिष्टताएँ

मारुति जिम्नी को थार से अलग बनाती है इसकी कई बातें। थार को महिंद्रा ने अभी तक चार दरवाजों वाले मॉडल में लॉन्च नहीं किया है। वहीं, इसमें पीछे वाले रो में बेंच सीटें दी गई हैं जो कम्फर्ट के लिहाज से बेहतर नहीं हैं। थार में पीछे बैठने वाले लोगों को लंबे सफर में जल्दी थकान महसूस होने लगती है और पिछले दरवाजों के न होने के कारण कार के अंदर और बाहर आने में काफी परेशानी होती है। वहीं, जिम्नी इन सभी मामलों में एक बेहतर ऑफ-रोड एसयूवी है। इसे एक प्रॉपर 5-सीटर ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन

मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105 बीएचपी की पॉवर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है। इसके सभी वेरिएंट में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। फ्यूल एफिसिएंसी की बात करें तो जिम्नी 16.94 किमी प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।

बजट में आपकी परिवार के लिए सबसे अच्छा 7-सीटर एमपीवी, शानदार फीचर्स और लग्जरी लुक के साथ देखे कीमत।

मारुति जिम्नी के फीचर्स

जिम्नी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, रियरव्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

कीमत

मारुति जिम्नी को कंपनी दो वेरिएंट – जेटा और अल्फा में बेच रही है। दोनों वेरिएंट में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड है। जिम्नी के बेस मॉडल की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment