नई दिल्ली. एसयूवी का बाजार देश में ही नहीं पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण इनकी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के चलते मिलने वाली परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज भी है. फिर एसयूवी अब केवल एक एडवेंचर कार न रहकर फैमिली कार के तौर पर अपनी जगह बनाती जा रही है. इसमें मिलने वाला स्पेस और फीचर्स एक फैमिली के लिए परफेक्ट साबित हो रही हैं. वहीं आप यदि ऑफरोडिंग भी पसंद करते हैं तो ये कार आपके लिए सोने पर सुहागा साबित होंगी. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में भी अब इस सेगमेंट की कई गाड़ियों ने दस्तक दे दी है. वहीं एक कार ऐसी भी अब देश में मौजूद है जिसका इंतजार लोगों ने कई सालों तक किया. यूरोप में इस एसयूवी ने धूम मचा रखी थी. वहां पर बेस्ट ऑफरोडर के तौर पर इस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. क्योंकि ये सुजुकी की एसयूवी थी तो सालों तक इस बात की चर्चा चलती रही कि ये इंडिया में भी लॉन्च की जाएगी. लेकिन 2015 में शुरू हुई ये चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. फिर सबसे बड़ी समस्या ये थी कि यूरोप में आने वाली ये कार 3 डोर थी और इंडिया में ऐसी कारों का स्कोप कंपनी को कम लगा. जिसके बाद कंपनी ने इस कार की मैन्युफैक्चरिंग को इंडिया में और यहां की कंडीशंस और जरूरत के हिसाब से डिजाइन करने की ठानी. इसके बाद कंपनी ने कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया. ये इंडिया में बनी 5 डोर 4×4 SUV थी. बॉक्सी डिजाइन के साथ आई इस कार के दीवाने तो पहले से ही थे, इसके सामने आते ही लोगों ने लाइन लगा कर इसकी बुकिंग करवाई.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की. बाजार में इस कार ने आते ही धूम मचा दी. 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आई जिम्नी की बंपर बुकिंग हुई. आखिर 7 जून को जिम्नी की डिलीवरी शुरू हुई और इसके सड़क पर उतरने के बाद इसकी दीवानगी दोगुनी देखने को मिली. अब आज इस कार की चर्चा का कारण है कि कभी जिस कार को इंपोर्ट करने का इंतजार देश के लोग कर रहे थे अब उसी कार की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में हो रही है और ये एक्सपोर्ट की जा रही है.
कई देशों में जाएगी इंडिया में बनी जिम्नी
जिम्नी 5 डोर के इंडिया में लॉन्च होने के बाद इसकी मांग बाहरी देशों में भी हुई. 5 डोर होने के चलते ये केवल एक एडवेंचर कार की जगह पर फैमिली कार के तौर पर भी देखी जाने लगी. अब कंपनी इस कार को लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका रीजन के कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है. इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2020 में लैटिन अमेरिका और अफ्रीका सहित अन्य क्षेत्रों में निर्यात के लिए 3-डोर वाली जिम्नी का एक्सक्लूसिव रूप से उत्पादन शुरू किया था.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा कि जिम्नी ने एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुज़ुकी की उपस्थिति को मजबूत किया है. ये लाइफस्टाइल एसयूवी विशेष रूप से उन ग्राहकों को बहुत पसंद आई है जो कठिन रास्तों में ऑफ-रोडिंग का मजा लेना चाहते हैं. हमारे एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो में भारत निर्मित जिम्नी 5-डोर निश्चित रूप से हमारे विदेशी ग्राहकों के बीच उत्साह पैदा करेगी. भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप, हमारी कंपनी अब विभिन्न सेगमेंट में 17 वाहनों की विस्तृत श्रृंखला का निर्यात कर रही है.
दमदार है इंजन
कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का के सरीज पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 103 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसमें आपको 4×4, AWD और 4×2 का ऑप्शन मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
फीचर्स भी शानदार
कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ ही एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसी के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, लैदर अपहॉल्स्ट्री भी देखने को मिलेगी.
कीमत में दे रही टक्कर
जिम्नी की सीधी टक्कर महिंद्रा की थार से है. हालांकि थार के बेस वेरिएंट की कीमत जिम्नी के बेस वेरिएंट से कम है लेकिन जिम्नी में बेस वेरिएंट से ही काफी फीचर्स दिए जाते हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 15.05 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिल जाएगा.