फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti कि ये 7-सीटर एमपीवी, 6 एयरबैग और ADAS फीचर्स के साथ देखे कीमत।

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडियन मार्केट में आम खरीदारों के लिए किफायती कार बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी बजट कारों की मार्केट लीडर है और कंपनी की इस छवि को अभी तक कोई दूसरी कंपनी नहीं तोड़ पाई है. हालांकि, अब मारुति ने बाजार में डिमांड को देखते प्रीमियम कार सेगमेंट में भी एंट्री ले ली है. कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में इन्विक्टो (Invicto) के साथ कदम रखा है जो कि एक प्रीमियम 7-सीटर एमपीवी है.

यह देश में कंपनी की सबसे महंगी कार भी है. इस वजह से कंपनी इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दे रही है जो ब्रांड के किसी और कार में नहीं मिलते हैं. मारुति इन्विक्टो का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइराइडर से है जो कि इन्विक्टो पर ही आधारित टोयोटा की प्रीमियम एमपीवी है. आइए जानते हैं मारुति की ये नई कार क्यों है खास.

Samsung के इस स्मार्टफोन से बेहतर और कुछ नहीं, 512जीबी स्टोरेज के साथ फीचर्स भी है एक से बढ़कर एक।

पहली कार जिसमें मिलता है ADAS

मारुति सुजुकी इन्विक्टो ब्रांड की पहली कार है जिसमें कंपनी राडार आधारित एडवांस ड्राइव असिस्टेंस सिस्टम, यानी ADAS दे रही है. कंपनी ने इसके ADAS तकनीक को टोयोटा से सोर्स किया है. इसके ADAS फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-कोलिजन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स शामिल हैं. इनविक्टो में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं.

ड्राइवर मेमोरी और वेंटिलेटेड सीट

मारुति इनविक्टो में मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाला ड्राइवर सीट दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट में वैंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है. इनविक्टो में दो सीट सेटिंग्स को सेव किया जा सकता है. सेटिंग्स बदलने के लिए, बस मेमोरी बटन 1 या 2 दबाकर नई ड्राइविंग पोजीशन सेट कर सकते हैं. यह फीचर फिलहाल लग्जरी कारों में मिलता है.

ओटोमन लाउन्ज सीट

कंपनी ने इनविक्टो एमपीवी के मिडिल रो में ओटोमन चेयर सीटें दी हैं जिसमें लाउन्ज सुविधा मिलती है. इस सीट में रिक्लाइन और लेगरेस्ट को एक्सटेंड करने के लिए वन टच बटन दिया गया है. इसके अलावा सभी सीटों में लेदर की कवरिंग मिलती है.

5,000 रुपये की कटौती के साथ अभी खरीदें Google का ये प्रीमीयम स्मार्टफोन, जल्द खरीदें कहीं ऑफर छुट न जाऐ।

मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

यह फीचर पहली बार मारुति की किसी कार में दिया जा रहा है. इसमें मल्टी जोन क्लाइमेट फ्रंट और रियर पैसेंजर दोनों के लिए दिया गया है. आगे और पीछे पैठने वाले ड्राइवर अपने हिसाब से ऐसी के टेम्प्रेचर की सेटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा कार में प्रीमियम 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है.

पावर्ड टेलगेट

टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस की तरह मारुति इनविक्टो में भी पावर्ड टेलगेट (Powered Tailgate) दिया गया है. बस एक बटन दबाते ही इसका टेलगेट अपने आप खुल जाता है और आपको झुककर टेलगेट उठाने की जरूरत नहीं पड़ती.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment