Maruti की इस शानदार SUV पर मिला रहा भारी डिस्काउंट, कम कीमत में अभी खरीदें मोका हाथ से न गंवाएं।

Maruti Suzuki Grand Vitara: इस फरवरी कई कंपनियों के साथ ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपनी एरिना शोरूम के तहत बेची जाने वाली कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी की प्रीमियम रिटेल चेन नेक्सा के तहत बेची जाने वाली कारों पर भी इस महीनें भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

नेक्सा डीलरशिप के तहत सेल

कंपनी की एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के हाइब्रिड और पेट्रोल दोनों वेरिएंट पर फरवरी 2024 में आपको नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के अलावा कई अलग ऑप्शन और बेनिफिट ऑफर मिल जाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के तहत करती है।

बेस्ट डील ऑफर में Alto जीतनी कीमत में मिल घर लाइए नई Bolero, इतनी सस्ती कीमत में फिर नहीं मिलेगी।

Maruti Suzuki Grand Vitara डिस्काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है। जिसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको इस फरवरी कंपनी की इस एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसमें 50,000 रुपये तक की एक्सचेंज डील और 25,000 रुपये तक की नकद डील शामिल है।

कंपनी 2024 ग्रैंड विटारा हाइब्रिड मॉडल 50,000 तक के एक्सचेंज ऑफर दे रही है। लेकिन इसपर आपको कोई कॉर्पोरेट और नकद डील नहीं मिलेगी। वहीं 2023 ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड पर कंपनी ने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसपर आपको 35,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलता है।

महंगी SUV का मार्केट डाउन करने आई Innova कि ये प्रीमियम कार, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे ए-वन।

Maruti Suzuki Grand Vitara इंजन डिटेल्स

Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1,462cc का माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 102bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। वहीं बैटरी के साथ यह 79bhp का अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको
5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और हाइब्रिड मॉडल eCVT गियरबॉक्स मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment