इंडियन मार्केट में इन दिनों 7-सीटर फैमिली कारें खूब पॉपुलर हो रही हैं. लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या फिर फैमिली के साथी कहीं घूमना-फिरना हो, इन मामलों में 7-सीटर कारों को परफेक्ट माना जाता है. देश में मारुति अर्टिगा सबसे पॉपुलर 7-सीटर कार है, हालांकि अब रेनो ने इस सेगमेंट में अर्टिगा को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है. फ्रेंच कार निर्माता ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी 7-सीटर कार ट्राइबर का एक सस्ता एडिशन लॉन्च किया है. रेनो ट्राइबर के इस नए एडिशन को केवल 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है.
रेनो ट्राइबर के नए एडिशन की कीमत पुराने एडिशन के मुकाबले तकरीबन 34,000 रुपये कम है. कीमत में कटौती करने के बाद भी कंपनी ने इस एमपीवी में कई अपडेट और नए फीचर्स दिए हैं. आइये डिटेल में जानते हैं 2024 रेनो ट्राइबर के सभी फीचर्स बारे में.
Oppo के इस स्मार्टफोन में हुई ₹4,000 की भरी कटौती, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ देखे स्पेसिफिकेशन्स।
नए फीचर्स से लैस हुई एमपीवी
ट्राइबर के 2024 एडिशन को पहले की तरह चार वैरिएंट्स RXE, RXL, RXT और RXZ में लाया गया है. अपडेट की बात करें तो अब यह एमपीवी नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट और पावर्ड ओआरवीएम के साथ आ रही है. इसके अलावा, मानक रंग विकल्पों के अलावा, अपडेटेड ट्राइबर को अब एक नया स्टेल्थ ब्लैक बाहरी रंग मिलता है. इस कार में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे तीसरी पंक्ति की सीटों को नीचे की ओर झुकाकर 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
रेनो ट्राइब का इंजन और ट्रांसमिशन
रेनो ट्राइबर एडिशन में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को जारी रखा गया है. यह इंजन 72 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
ट्राइबर के फीचर्स और सेफ्टी
ट्राइबर में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. एमपीवी में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए एसी वेंट, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट्स में नार्मल की के जगह स्मार्ट कार्ड एक्सेस की मिलता है.
अगर पैसेंजर सेफ्टी की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है. यह कार 4-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.