7 Seater Under 10 Lakh: आम आदमी को हमेशा एक ऐसी गाड़ी की तलाश होती है जिसे खरीदना भी ज्यादा महंगा न हो और चलाने में भी ज्यादा खर्च न आए. मिडिल क्लास की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी हर सेगमेंट में अफोर्डेबल कारें बेच रही है. आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसी कार के बारे में जिसे एक मिडिल क्लास फैमिली की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इस वजह से इसे कार मार्केट में आम आदमी की इनोवा के नाम से भी जाना जाता है. 7-सीटर सीटिंग ऑप्शन में यह कार एक फैमिली को पूरी तरह एडजस्ट कर लेती है. फिर चाहे आपको परिवार के साथ कहीं घूमने में जाना हो या लॉन्ग ट्रिप पूरा करना हो, ये 7-सीटर कार सभी जरूरतों में बखूबी साथ निभाती है.
मारुति सुजुकी बजट 7 सीटर सेगमेंट में अर्टिगा (Maruti Ertiga) की बिक्री कर रही है. यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) है. आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी 2024 में यह एमपीवी घरेलू बाजार में 12,857 यूनिट्स बिकी है. ये कार एक एसयूवी और एक एमपीवी दोनों की जरूरतों को पूरा करती है. अपने न्यू जनरेशन मॉडल में मारुति अर्टिगा बेहतर माइलेज, शानदार इंटीरियर और अपडेटेड फीचर्स के साथ आ रही है. अगर आप एक बड़ी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अर्टिगा की टेस्ट ड्राइव लेने के बाद इसे मना कर ही नहीं सकते.
कैसी है अर्टिगा?
मारुति अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है. इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेच रही है. इसके ZXi और VXi+ ट्रिम को सीएनजी के साथ भी उपलब्ध किया गया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. दिल्ली में इसके बेस वैरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 9.68 लाख रुपये हैं. अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20.3 किलोमीटर और एक किलो सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है.
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प पेश किया जाता है. इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स।