नई दिल्ली. दिसंबर 2023 की कार बिक्री के आंकड़े काफी चौंकाने वाले रहे. 2023 में पूरे साल भर बिक्री में टॉप रहने वाली कारें दिसंबर में पिछड़ गईं. वहीं, कुछ मॉडलों की बिक्री आश्चर्यजनक रूप से बढ़ी जिससे कुछ नई कारें टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो गईं. हालांकि, इस बार एसयूवी सेगमेंट में मारुति की कारें थोड़ी पीछे रह गई, जबकि कंपनी की एक 7-सीटर कार का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. मारुति सुजुकी कि यह कार देश की बेस्ट सेलिंग कार और अपने स्पेस, कम्फर्ट और माइलेज के वजह से लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है.
आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में यह 7-सीटर कार 12,975 यूनिट्स बिकी है. वहीं, इसी दौरान ब्रेजा 12,844 यूनिट्स, फ्रॉन्क्स 9,692 यूनिट्स और ग्रैंड विटारा 6,988 यूनिट्स बिकी है. ये कार अपनी खूबियों के वजह से फ्लीट और टैक्सी में भी खूब पसंद की जाती है. कई लोग इस कार को इसलिए भी खरीदते हैं ताकि वे अपनी फैमिली के साथ घूमने फिरने के लिए ट्रिप पर जा सकें। तो आइये जानते हैं ये कार लोगों की इतनी पसंद क्यों आ रही है.
देश की सबसे फेवरेट 7-सीटर
यहां हम जिस कार ही बात कर रहे हैं वह मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) एमपीवी है. मारुति अर्टिगा को कंपनी बजट मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में पेश करती है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 13.08 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और अक्सर ट्रिप प्लान करते रहते हैं, तो मारुति अर्टिगा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. कई लोग लॉन्ग ट्रिप पर इस कार से जाना पसंद करते हैं. इस वजह से ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में भी अर्टिगा की डिमांड ज्यादा है.
शानदार है डिजाइन
डिजाइन और स्टाइल के मामले में अर्टिगा कम नहीं है. इसे चलाने पर एक एसयूवी जैसा फील आता है. वहीं सड़क पर यह अच्छा रोड प्रजेंस भी देती है. अर्टिगा में आगे बड़े ग्रिल और वाइड बम्पर के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट भी मिलता है. इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस है जिसके अंदर बैठते ही आपको एक बड़ी कार की फील आएगा. मारुति अर्टिगा 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग (GNCAP) वाली कार है.
माइलेज भी जबर्दस्त
मारुती अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. इसमें कंपनी पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन दे रही है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं एक किलो सीएनजी में यह आपको आसानी से 26.11 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है.
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसके CNG वैरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.