ऑटोसेक्टर में वैसे तो बहुत सी कारे मौजूद है और आये दिन कोई न कोई कार लॉन्च भी होते रहती है पर आज हम ऐसी कार की बात कर रहे है जोई सालो से सड़को और लोगो के दिलो पर राज कर रही है हम बात कर रहे है. मारुती की दमदार MPV Maruti Suzuki Eeco की. यह कम बजट की दमदार कार है जिसमे आपको दमदार माइलेज और फीचर्स भी देखने को मिलते है तो आइये जानते है इसके बारे में…
Maruti Suzuki Eeco के फीचर्स
मारुती की इस कार के फीचर्स का देखे तो इस कार में आपको फ्रंट पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स, स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैटरी सेवर फंक्शन, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है
Maruti Suzuki Eeco का इंजन और माइलेज
इसके इंजन की बात करे तो इसमें 1.2 (1197 cc) लीटर का पेट्रोल इंजन देती है, कमपनी इसे CNG पर भी ऑफर करती है. यह इंजन पेट्रोल पर 79.65 bhp और CNG पर 70.67 bhp की पावर जनरेट करती है, इसमें पांच- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. माइलेज की अगर हम इसके करे तो यह पेट्रोल पर 26 kmpl और CNG पर 32 km/kg तक का माइलेज देती है.
Maruti Suzuki Eeco की कीमत
कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 6.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है वही यह कार 5 से लेकर 7 सीटर में 4 अलग अलग में आती है. जिसमे cng वेरिएंट भी शामिल है.