नई दिल्ली: आज के इस मंहगाई के दौर में लोग सालों तक अपनी कमाई को इकट्ठा करते जिससे अपने लिए कोई खास कार घर ला पाए। जिससे कई महीने तक इस गाड़ी की रिसर्च और फीचर्स लुक डिजाइन माइलेज के बारे में पढ़ते और जानकारी करते हैं। यहां पर मार्केट की पॉपूलर कार के बारें में बता रहे हैं, जिससे आप कमाई करने के तौर पर यूज कर सकते हैं।
अगर आप भी अगर आपका भी बजट ₹6 लाख रुपए से कम है और यह भी चाहते हैं कि इस बजट में आपको 27 किलोमीटर माइलेज के साथ ऐसी गाड़ी खरीदने के मिले, जो फैमिली कार होने के साथ-साथ मल्टीपरपज व्हीकल के तौर पर कई कामों में यूज कर पाए तो आपके लिए मारुति ईको एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है।
सिर्फ इतनी सी है Maruti Suzuki Eeco की कीमत
Maruti Suzuki Eeco के कीमत की बात की जाये तो इसे 5.10 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर सेल हो रही है, ग्राहकों के लिए कंपनी इसके अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट सेल कर रही है।
Maruti Eeco का दमदार इंजन के साथ मिलता है शानदार माइलेज
कंपनी ने Maruti Suzuki Eeco के इंजन में 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 80.76 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। ग्राहकों के लिए खास बात ये हैं कि ये कार सीएनजी मॉडल में भी आती है, जिससे ये सीएनजी किट वाली इंजन की क्षमता 71.65 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि ये Eeco का शानदार माइलेज मिलता है, जोकि पेट्रोल पर इसमें 20.20 किलोमीटर प्रति लीटर तो सीएनजी पर 27.05 किलोमीटर प्रति किलो का एवरेज ऑफर करेंगी।
मारुती ईको फीचर्स में है इतनी तगड़ी
मारुती कंपनी ने नई मारुती ईको को काफी तगड़ा बना दिया है, जिससे नई कार में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर, एसी रोटरी कंट्रोल के साथ सेफ्टी के लिए इस कार में इंजन इमोबिलाइजर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दरवाजों और खिड़कियों पर चाइल्ड लॉक, हैजार्ड स्विच, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिल रहे है।