भारत में सेडान सेगमेंट की कारों में मारुति सुजुकी डिजायर को लेकर ऐसा क्रेज है कि 10 लाख रुपये से सस्ती सेडान खरीदने वालों को जैसे और विकल्प नजर ही नहीं आते। सेडान कारें अपनी स्टाइलिश डिजाइन और कंफर्ट के साथ ही अच्छी माइलेज के लिए जानी जाती हैं। सेडान कारें कई तरह की होती हैं, जैसे कि कॉम्पैक्ट सेडान, मिडसाइज सेडान और लग्जरी सेडान। सेडान कारों की कीमतें उनके मॉडल, फीचर्स और ब्रैंड के अनुसार अलग-अलग होती हैं। यदि आप भी इन दिनों अपने लिए कोई अच्छी सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बीते मई 2024 में देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वालीं सेडान कारों के बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर को पिछले महीने 16,061 ग्राहकों ने खरीदा। मारुति सुजुकी जल्द ही डिजायर का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।
हुंडई ऑरा
हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा को बीते मई में 4433 ग्राहकों ने खरीदा।
होंडा अमेज
होंडा कार्स इंडिया की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज को पिछले महीने 2215 ग्राहकों ने खरीदा।
टाटा टिगोर
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कुल 2098 यूनिट बीते महीने बिकी हैं।
फॉक्सवैगन वर्चुस
फॉक्सवैगन की पॉपुलर मिडसाइज सेडान वर्चुस की बीते मई में 1610 यूनिट बिकी है। इस सेडान की बिक्री में 36 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी हुई है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, धांसू फीचर्स और लुक्स के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत।
हुंडई वरना
हुंडई मोटर की स्टाइलिश मिडसाइज सेडान हुंडई वरना की पिछले महीने 1381 यूनिट बिकी है।
टोयोटा कैम्री
प्रीमियम सेडान सेगमेंट की टोयोटा कैम्री को पिछले महीने 122 ग्राहकों ने खरीदा।