आज हम एक ऐसी ही कार के बारे में बता रहे हैं जो फीचर्स, स्पेस और परफॉर्मेंस में शानदार है. कंपनी समझती है कि बाइक चलाने वालों की सबसे बड़ी चिंता गाड़ी की माइलेज होती है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं हम जिस कार की बात रह हे हैं इसका नाम Maruti Suzuki Celerio है उसके बारे में कहा जाता है कि यह देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है. और इसे बाइक वालो की कार भी कहते है. और कंपनी भी इसे बाइक वाली कार के नाम से प्रमोट करती है. ऐसा कहा जाता है की यह बाइक वालो को अपनी और मोहित करती है. इसमें पांच लोग बड़े आराम से सफर कर सकते हैं. आइये जानते है इसके बारे में.
Maruti Suzuki Celerio Dimension
Maruti Suzuki Celerio के (डाईमिशन) बारे में आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक साइज में यह कार बाजार में मौजूदा ऑल्टो के10 से काफी बड़ी है. इसकी लंबाई 3695एमएम, चौड़ाई 1655 एमएम और ऊंचाई 1555 एमएम है. वहीं ऑल्टो के10 की लंबाई 3530 एमएम, चौड़ाई 1490एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम है. लंबाई में यह कुल 160एमएम यानी 6.2 इंच लंबी है.
Maruti Suzuki Celerio Powerful Engine And Mileage
Maruti Suzuki Celerio के इंजन की बात करे तो आपको बता दे की सेलेरियो में 1-लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है. सीएनजी वर्जन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 57 बीएचपी और 82 एनएम का आउटपुट देता है. सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर है. इसके अलावा कार में 313 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है. माइलेज की बात करे तो आपको बता दे की इसके पेट्रोल एमटी – 25.24kmpl (VXi, LXi, ZXi), पेट्रोल एमटी – 24.97kmpl (ZXi+), पेट्रोल एएमटी – 26.68kmpl (VXi), पेट्रोल एएमटी – 26kmpl (ZXi, ZXi+), सेलेरियो सीएनजी – 35.6 किमी/किग्रा तक का माइलेज मिलने का कम्पनी दावा करती है.
Maruti Suzuki Celerio Features
Maruti Suzuki Celerio में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया है।
Maruti Suzuki Celerio Price
Maruti Suzuki Celerio के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कार को चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसके VXi वैरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलता है.