नई दिल्ली:Maruti Suzuki Celerio Finance Plan. कार के माइलेज की बात होती और मारुति सुजुकी की गाड़ियों का नाम ना आए तो यह मुमकिन नहीं हो सकता है। जी हां कंपनी के पोर्टफोलियो में बहुत ही सस्ते दामों पर फुल फीचर लोडेड धाकड़ माइलेज वाली गाड़ियां हैं। जिसमें से मोस्ट पॉपुलर और ज्यादा माइलेज देने वाली मारुति सुजुकी सेलेरियो है कंपनी का दावा है कि यह 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
अगर आप भी दिवाली के आसपास या इससे पहले जबरदस्त माइलेज वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं। तो कंपनी ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। जिससे आप मारुति सुजुकी सेलेरियो को बहुत ही कम दामों में शोरूम से उठा सकते हैं।
सेलेरियो की सिर्फ इतनी है कीमत
मारुति कंपनी सेलेरियो को कई कई मॉडल में सेल कर रही है, जिसका एलएक्सआई एक बेस मॉडल है। जिसकी शुरुआती कीमत 5,36,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जोकि यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 5,90,316 रुपये हो जाती है। हालांकि ये कीमत फुल कैश में पेमेंट नहीं करनी है क्योंकि कंपनी खास और कम मंथली ईएमआई वाला प्लान दे रही है।
सेलेरियो पर मिल रहा ये खास फाइनेंस ऑफर
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, ग्राहकों के लिए ये कार को घर लाना बहुत ही आसार प्रोसेस है, जिसके लिए आप के पास में 50 हजार रुपये हैं और आप मंथली ईएमआई में कार घर ला सकते हैं। आप के पंसद का बैंक 5,40,316 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
बैंक के द्धारा कार लोन मिलने के बाद बैंक द्वारा निर्धारित अगले पांच साल (लोन चुकाने की अवधि) तक हर महीने 11,427 रुपये की मंथली ईएमआई होगी।
सेलेरियो में है दमदार इंजन
कंपनी ने सेलेरियो में कंपनी ने 998 सीसी वाली इंजन दिया है, जोकि यह इंजन 5500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इस कार के इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्रोवाइड कर रही है।
सेलेरियो में मिलता शानदार माइलेज
सेलेरियो के माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि सेलेरियो 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जोकि एवरेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
सेलेरियो में है दिल लुभाने वाले फीचर्स
इंडियना बाजार में इस अफोर्डेबल कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।