नई दिल्ली: Maruti Suzuki Celerio. देश के कार मार्केट में मारुति सुजुकी रोज हर रोज नए-नए झंडे गाड़ रही है। कंपनी हर महीने डिस्काउंट ऑफर के साथ ताबड़तोड़ गाड़ियों की सेल्स करती जा रही है। तो वही कम बजट रखने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी आसान फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। मारुती कंपनी 26kmpl माइलेज को मात्र 500 रुपए डेली खर्च में घर लाने का मौका दे रही है।
दरअसल माइलेज के मामले में कंपनी की फेमस मारुति सुजुकी सिलेरियो का नया अवतार धमाल मचा रहा है। कंपनी ने इस हैचबैक कर में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं। जिससे यह कार फर्स्ट क्लास की कर बन जाती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो की इतनी है कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख से शुरू होती है। असल में इस शुरुआती मॉडल का दिल्ली में ऑनरोड प्राइस करीब 7,58,106 रुपये आपको पड़ जाएगा। हालांकि यह कीमत आप यहां जानकर चौंक मत जाइए क्योंकि कंपनी खास आसान फाइनेंस प्लान के तहत आपको ₹60,000 डाउन पेमेंट में यह कर घर लाने का मौका दे रही है।
फाइनेंस प्लान जानने से पहले आपको बताते हैं मारुति सुजुकी सिलेरियो के इंजन दमदार इंजन और माइलेज के बारे में।
दमदार इंजन के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज
Maruti Celerio 2023 मे मिलने वाले पावरफुल इंजन मिल रहा है, जिसमें 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT के-सीरीज इंजन द्वारा संचालित होता है। वही इसका CNG वेरिएंट 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 65 PS की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
वही इसमें का पेट्रोल वर्जन 26 किमी का माइलेज देता है। यानी की चार रुपये प्रति किमी का खर्च आ सकता है। वही आपको इसमें 998cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है। आपको इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
ये रहा Maruti Celerio 2023 पर फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन फाइनेंस कैलकुलेटर, ग्राहक यदि 60 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी 6,88,106 रुपये बैंक आपको लोन जारी दे देगा। इस लोन पर आपको बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगेगा। आपको इस लोन के वजह से बैंक पांच साल तक के लिए हर महीने 14,553 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी।