नई दिल्ली:Maruti Suzuki Celerio Finance Plan. देश में नई-नई कारों की तो धूम मची है। लेकिन इन कारों को खरीदने से पहले ग्राहक का सिर चकरा जाता है। क्योंकि यह कारें माइलेज में कम और कीमत में ज्यादा होती है। जिससे लोग ईवी की ओर मुड़ रहे हैं। हालांकि यह खबर पढ़ कर आप आपके यहां पर ऐसे कर के बारे में जानकारी मिलने वाली है जिस कार न केवल डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है बल्कि आसान सा फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है।
दरअसल माइलेज की सरताज मारुति सुजुकी सिलेरियो कम बजट वाले ग्राहकों के दिलों पर राज करती है। कंपनी सितंबर के महीने में ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर के साथ आसान प्लान भी ऑफर कर रही है। जिसका फायदा ग्राहक फटाफट उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी सेलेरियो कीमत
कीमत का देखा जाये तो मारुति सेलेरियो सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 7,58,106 रुपये हो जाती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो फाइनेंस प्लान
आज के समय में कंपनी ग्राहकों से फुल कैश पेमेंट नहीं ले रही है, जिससे कार खरीदने खास वजह बन रही है। मारुति सुजुकी सेलेरियो के खरीदने पर मिल रहे फाइनेंस प्लान में ग्राहक 70 हजार रुपये देकर ला सकत है।
वही ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 70 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक 6,88,106 रुपये का लोन मिल जाएगा और इस कार लोन परर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। बैंक के द्धारा कार लोन मिलने के बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक हर महीने 14,553 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 62,000 रुपये की बचत
जब से मार्केट में नई मारुति सुजुकी सेलेरियो हैं, तब से ग्राहको की पंसदीदा कार बन गई है, हर महीनो हजारों लोग इसे घर लाते हैं, क्योंकि मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल में 26 किमी का माइलेज देती है। 998cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है। इस फुल पैसे वसूल कार में 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
वही नई मारुति सुजुकी सेलेरियो फीचर्स में कम नहीं है, इमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसी ढेर सारी खूबियां दी गई है।