नई दिल्ली. देश भर में त्योहारी सीजन शुरू होने को है और पितृपक्ष खत्म हो रहा है. ऐसे में अब कारों की खरीदारी एक बार फिर जोर पकड़ेगी. नवरात्रों और दिवाली को लेकर लोगों ने कार खरीदने की प्लानिंग कर ली. अब इस बात पर ध्यान कार कंपनियों ने भी दिया है. इसी के चलते लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इस दौड़ में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी पीछे नहीं है. यदि आप भी मारुति की किसी कार को खरीदने के बारे में लंबे समय से सोच रहे हैं तो ये एकदम परफेक्ट टाइम है. मारुति अपनी कारों पर 68 हजार रुपये तक की छूट दे रही है.
मारुति ऑल्टो, वैगनआर, ब्रीजा, स्विफ्ट, एस प्रेसो और सिलेरियो पर ये छूट ऑफर कर रही है. ये छूट कैश, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर दी जा रही है. आइये आपको बताते हैं किस कार पर आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा.
Maruti Alto K10: मारुति की सबसे सस्ती और बजट कार ऑल्टो के 10 पर कंपनी सबसे 68 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ऑल्टो के 10 के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 53 हजार रुपये की छूट दे रही है. वहीं आप सीएनजी मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपके 68 हजार रुपये तक बचेंगे.
Maruti Brezza: मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 45 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 20 हजार रुपये की छूट दे रही है. गौरतलब है कि ब्रेजा कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.
Maruti S-Presso: मारुति की माइक्रो एसयूवी स्टाइल में आई एस प्रेसो पर भी कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर किया है. कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 51 हजार रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 68 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
Maruti Wagon R: 20 साल से भी ज्यादा समय से देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाती आ रही मारुति सुजुकी वैगन आर पर कंपनी ने तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है. कार के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 46 हजार रुपये और सीएनजी वेरिएंट्स पर 58 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Maruti Celerio: मारुति की पॉपुलर हैचबैक सलेरियो पर कंपनी 51 हजार रुपये की छूट दे रही है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 68 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Maruti Swift: मारुति की सबसे पॉपुलर फैमिली कार के तौर पर देश में अपनी जगह बनाने वाली स्विफ्ट पर 47 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया गया है. वहीं कार के सीएनजी वेरिएंट पर 33 हजार रुपये की छूट दी जा रही है.
Maruti Baleno: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है. वहीं, CNG वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.