इंडियन कार मार्केट में धूम मचाने आ रही है Maruti की यह लक्ज़री SUV, जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स।

यह एक ऐसी SUV है जिसमे आपको माइलेज से लेकर लुक तक और पावरफुल इंजन से लेकर फीचर्स तक सब शानदार मिलता है। इसी खासियत के कारन इसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल बड़ा अपडेट दिया था। जिसके बाद आपको बता दे मार्च 2023 में इस कार की सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी। आइये जानते है इसमें क्या है इसमें खास…..

देखे कैसा है Maruti Suzuki Brezza S-CNG का इंजन

Maruti Suzuki Brezza S-CNG एक ऐसी SUV है जिसमे आपको माइलेज से लेकर लुक तक और पावरफुल इंजन से लेकर फीचर्स तक सब शानदार मिलता है। इसी खासियत के कारन इसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि पेट्रोल मोड में 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी पावर और सीएनजी मोड में 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट मिलेगा।

माइलेज भी है शानदार

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में धांसू इंजन मिलता है जो कि गजब की पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह SUV CNG मोड में 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG के फीचर्स भी है दमदार

अगर आप Maruti Suzuki Brezza S-CNG का लुक देखोगे तो आपको लगेगा ये कोई महँगी गाड़ी होगी परन्तु ऐसा कुछ नहीं है यह काफी सस्ती है। कम कीमत के हिसाब से इसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गगए है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स शामिल है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG की कीमत कितनी है?

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में इसका LXi मॉडल मिलता है जिसकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 9.24 लाख रखी गयी है जो इसकी एक्स शोरूम प्राइस है। यह SUV मार्केट में उपलब्ध Hyundai Creta, Toyota Hyryder को टक्कर देती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment