वैसे तो मार्केट में कई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें बिक रही हैं, लेकिन परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ सेफ्टी के मामले में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) का दबदबा है. नेक्सॉन अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसी एसयूवी है जो 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. एक समय बाजार में टाटा की यह एसयूवी खूब बिक रही थी, लेकिन मारुति ब्रेजा के नए फेसलिफ्ट मॉडल में आने के बाद नेक्सॉन की सेल्स को जोरदार झटका लगा है.
अगस्त 2023 में नेक्सॉन की केवल 8,049 यूनिट्स की सेल्स हुई, जबकि ब्रेजा की 14,572 यूनिट्स बिक गई. सेल्स में कभी टॉप-5 में आने वाली नेक्सॉन आज टॉप-10 कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है. वहीं ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है. मौजूदा समय में ब्रेजा इतनी पॉपुलर हो रही है कि इसे आम आदमी की ‘रेंज रोवर’ कहा जाने लगा है. तो आइये जानते हैं इस एसयूवी में क्या है खास.
नए डिजाइन ने बनाया दीवाना: मारुति सुजुकी 2016 से ही अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा (Brezza) की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिल रहा था. यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता एसयूवी के मामले में पीछे रह गई थी. हालांकि, 2022 में फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होते ही इसकी किस्मत बदल गई. नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है.
कहीं खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 6, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ जानिए इसके स्पेसिफिकेशन।
मारुती ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है. माइलेज के मामले में भी ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी. ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8kmpl है, वहीं सीएनजी में यह 25.51km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.
फीचर्स भी हैं जबर्दस्त: फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड एसयूवी है. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था.
कितनी है कीमत: मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है.