नई दिल्ली. तेजी से बढ़ते एसयूवी के क्रेज के बीच अब लोग सेफ्टी और माइलेज को लेकर भी काफी सचेत हो गए हैं. क्योंकि कुछ समय पहले तक बाजार में मौजूद एसयूवी अपने भारी भरकम इंजन और डिजाइन के चलते माइलेज काफी कम दिया करती थीं और इनका मेंटेनेंस भी ज्यादा होता था इसलिए लोग इन्हें खरीदना हैचबैक या सेडान के मुकाबले कुछ कम पसंद करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय में कंपनियों ने इस बात को समझा और ऐसी गाड़ियों का प्रोडक्शन शुरू किया जो पावरफुल थीं, फीचर्स से लैस थीं, ज्यादा कंफर्टेबल थीं और इनका माइलेज भी शानदार था. इसी के चलते धीरे-धीरे ये सेगमेंट एडवेंचर कार के मुकाबले फैमिली कार के तौर पर ज्यादा फेमस हुआ. नेक्सॉन (Tata Nexon) और क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी कारें अब तक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम किए थीं. इसी बीच देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ ऐसे बदलाव किए कि ये लोगों की पसंदीदा बन गई और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई. कार में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इंजन दिया गया जिसके चलते इसका माइलेज बढ़ गया. इसकी कीमत भी किसी हैचबैक जितनी ही थी. यहां तक की सेफ्टी रेटिंग में भी इस गाड़ी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की. ब्रेजा को कंपनी ने हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस इंजन के साथ बाजार में उतारा, इसी के साथ कार में सीएनजी का वेरिएंट भी पेश किया गया. ये कार मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बन कर सामने आई. कार को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से क्रैश टेस्ट के दौरान 4 स्टार रेटिंग भी मिली. आइये जानते हैं ब्रेजा में और क्या खास बात है.
सिर्फ 1 लाख की कीमत में घर लाइए Maruti कि यह लग्जरी कार, जानिए इसके फीचर्स और खुबियां।
शानदार टेक्नोलॉजी से मिला बेहतरीन माइलेज
ब्रेजा की बात की जाए तो कंपनी इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. कार में आपको माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आती है. कंपनी ब्रेजा का सीएनजी मॉडल भी ऑफर करती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल पर ब्रेजा 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है.
फीचर्स बना देंगे दीवाना
वहीं ब्रेजा में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. वहीं आपके कंफर्ट को बढ़ाने के लिए इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बजट में आएगी
ब्रेजा की कीमत भी कंपनी ने काफी वाजिब रखी है. कार के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको केवल 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इस शानदार एसयूवी का टॉप वेरिएंट आपको 13.98 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध हो जाएगा.