अपने शानदार फीचर्स से Tata को टक्कर देने आ रही Maruti की ये लग्ज़री कार, जो मिलेंगी कम दाम में।

नई दिल्ली. देश में एसयूवी या सही मायनों में कहें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लोग इन गाड़ियों को फैमिली कारों के तौर पर देखने लगे हैं. इनकी परफॉर्मेंस और स्पेस के साथ ही बेहतरीन माइलेज इन कारों को सिटी कार के तौर पर भी एस्टेब्लिश करता है. वहीं कंपनियों ने इनकी बढ़ती सेल को देखते हुए अब ऐसी कारों के सेफ्टी फीचर्स भी काफी बढ़ा दिए हैं. अब कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होती है तो लोग सबसे पहले Tata Nexon का नाम लेते हैं. खासकर नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद से लोगों के बीच इस कार की दीवानगी देखने लायक है. हालात ये है कि ये टॉप सेलिंग एसयूवी नहीं बल्कि टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर जा पहुंची है. लेकिन फिर भी नेक्सॉन को एक ऐसी कार से खतरा है जो लगातार या कहें चुपचाप बिना कुछ शोर मचाए बाजार में अपनी पैठ जमाए हुए है. ये नेक्सॉन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है और ऐसा ही कुछ 2023 की सेल्स में भी नजर आया है. दरअसल इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है और दशकों का विश्वास लोगों ने इस कार पर भी दिखाया है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की. सेल्स फिगर को देखा जाए तो मारुति सुजुकी ने 2023 में नेक्सॉन को पछाड़ दिया है. 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा की 170,588 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं इसके मुकाबले टाटा नेक्सॉन की 170,311 यूनिट्स की सेल हुई. दोनों कारों की सेल के बीच 277 यूनिट्स का फर्क देखने को मिला है.

Tata की ये कार मार्केट में मचा रही है धुम, नए अपडेट फीचर्स के साथ कीमत भी है आपके बजट में।

अगस्त में टूटी थी सेल

नेक्सॉन की सेल 2023 मार्च के बाद से ही कम होनी शुरू हो गई थी. इसका कारण था कि नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की बात सामने आ गई थी. इसके चलते अगस्त नेक्सॉन की सेल के लिए सबसे खराब महीना रहा. लेकिन सितंबर में कंपनी ने जैसे ही नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्‍च‌ किया कंपनी की सेल तेजी से बढ़ी और इसके बाद से ही लगातार नेक्सॉन पहले पायदान पर बनी रही.

महंगी लेकिन फिर भी डिमांड

नेक्सॉन और ब्रेजा के बेस मॉडल की कीमत देखी जाए तो ब्रेजा कुछ ज्यादा है. ब्रेजा का बेस वेरिएंट आपको 8.29 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में पड़ेगा. वहीं नेक्सॉन का बेस वेरिएंट 8.10 लाख रुपये में उपलब्‍ध है. हालांकि टॉप वेरिएंट में काफी बड़ा फर्क देखने को मिलता है और नेक्सॉन मारुति की एसयूवी से करीब 1.30 लाख रुपये ज्यादा है. नेक्सॉन का टॉप वेरिएंट आपको 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में पड़ेगा, वहीं ब्रेजा का 14.14 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध है.

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आपके बजट में आई Tata की ये बेहतरीन कार, जबरदस्त माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे धांसू।

दमदार है इंजन

पेट्रोल वेरिएंट की बात की जाए तो ब्रेजा इसमें 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है. जो 103 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. ये इंजन आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन मिलता है. इसमें आपको सीएनजी का ऑप्‍शन भी मिलता है. वहीं नेक्सॉन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है. हालांकि नेक्सॉन में डीजल इंजन भी आता है और ये 1.5 लीटर का है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment