नई दिल्ली: मारुति के पोर्टफोलियों में एंट्री लेवल से लेकर ऐसी कई प्रीमियम तक की गाड़ियां है जो धड़ल्ले से सेल हो रही है। जिसके वजह से कंपनी सेल्स के इस मामले में पहले स्थान पर आती है।कंपनी की हाल ही के द्वारा अपडेट की गई नई ब्रेजा ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। यही वजह है नई ब्रेजा अगस्त के सेल्स रिपोर्ट में पहले स्थान पर आ गई है। यानि कि ग्राहकों ये कार काफी पंसद आ रही है।
दरअसल अगस्त 2023 में यह सबसे ज्यादा सेल वाली एसयूवी रही है, इसकी कुल 14,572 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके साथ ही यह एसयूवी बिक्री चार्ट में टॉप पर रही है यहां पर आप कारों की सेल्स रिपोर्ट जान सकते हैं।
ये हैं अगस्त 2023 टॉप-5 एसयूवी
Maruti Brezza- 14,572 यूनिट्स सेल हुईं
Tata Punch- 14,523 यूनिट्स सेल हुईं
Hyundai Creta- 13,832 यूनिट्स सेल हुईं
Maruti Fronx- 12,164 यूनिट्स सेल हुईं
Maruti Grand Vitara- 11,818 यूनिट्स सेल हुईं
यानि की इस टॉप सेलिंग के लिस्ट में मारुति कंपनी की कारें अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वही कंपनी कि Brezza पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में सेल कर रही है, जिसकी प्राइस रेंज 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।
मारुति ब्रेजा का है दमदार इंजन
नई ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि यह 101 पीएस/136एनएम जनरेट करने में सक्षम है, कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है, हालां कंपनी सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे रही है।
इतने हजार रुपए सस्ती हुई Maruti की नई कार, बेस्ट लुक और फीचर्स के साथ फैमिली के लिए बेस्ट है।
जहां तक माइलेज की बात हैं तो इस ब्रेजा एमटी का 20.15 KMPL माइलेज है और ब्रेजा एटी का 19.8 KMPL तक एवरेज है। वही सीएनजी एमटी का 25.51 KMPL तक माइलेज देने का कंपनी क्लेम करती है।
मारुति ब्रेजा में मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स
कंपनी ने नई मारुति ब्रेजा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पडल शिफ्टर्स,328 लीटर का बूट स्पेस, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, चार स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट सहित कई फीचर्स आते हैं।