मार्केट में छा गई Maruti की ये धांसू SUV, लग्जरी लुक और 25 के तगड़े माइलेज के साथ कीमत भी है कम।

हर किसी का सपना होता है कार खरीदने का पर बहुत से लोग असमंजस में रहते है की कौनसी ख़रीदे कौनसी नहीं, आपको बता दे की मार्केट में इन दिनों SUV की काफी भारी डिमांड है जिसके चलते है सभी कम्पनियाँ एक से बढ़कर एक SUV लांच कर रही है। ऐसी ह एक दमदार एसयूवी है Maruti Suzuki Brezza। बता दे की अगर आप भी कम बजट में एक अच्छी और लक्ज़री कार खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है एक बेहतरीन SUV, जो अपने माइलेज और लुक की वजह से मार्केट पर छा रही है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

Maruti Suzuki Brezza का कंटाप लुक और डिजाइन

इस एसयूवी के लुक और डिजाइन का देखे तो आपको बता दे की Maruti Suzuki Brezza को मार्केट में लक्ज़री कार में गिना जाता है। इसका लुक काफी प्रीमियम नजर आता है। इसमें गजब का इंटीरियर और एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें LED हैंडलैम्प्स के साथ DRL लाइट्स भी दी गई जो इसे एक कंटाप लुक प्रदान करते है।

Maruti Suzuki Brezza का इंजन और तगड़ा माइलेज

इंजन की बात करे तो इस SUV में 1462cc का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 86.63bhp की मैक्सिमम पावर और 121.5nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के आती है। इसमें CNG का विकल्प भी आपको मिलता है और माइलेज को लेकर कम्पनी दावा करती है की यह एसयूवी 17.38 Kmpl का और CNG में 25.51 Km/Kg का तगड़ा माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Brezza के शानदार फीचर्स

इस एसयूवी के फीचर्स का देखे तो इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस पुश स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, AC, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सेफ्टी एयरबैग्स, हाई हिल असिस्ट, शार्क फिन एंटीना, टायर प्रेशर मेज़रमेंट, जैसे कई सारे शानदार फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Maruti Suzuki Brezza की कीमत

Maruti Suzuki Brezza की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत Rs.9.24 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 14.14 लाख रु (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसके अलावा इसमें कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे वाइट, मैग्मा ग्रे, ब्रेव खाकी जैसे शामिल है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment