Maruti Suzuki :आप सभी को बता दें कि इन दिनों चार पहिया वाहन बाजार में कारों के काफी नए और अपडेटेड मॉडल देखने को मिल रहे हैं,जो कम कीमत में भी लग्जरी कारों का एहसास दिलाते हैं,इन दिनों बाजार में मारुति की नई कार बलेनो काफी धूम मचा रही है।
लुक
कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को काफी आकर्षक और शानदार लुक प्रदान किया है,जिसमें आपको फ्रंट ग्रिल के साथ हनी कॉम्ब पेंटिंग ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप दी गई है,स्पॉइलर लुक,सी-आकार की एलईडी टेल लाइट्स,थ्री-एलिमेंट एलईडी डीआरएल दिए गए हैं,जो इसे काफी आकर्षक और अनोखा लुक देते हैं।
फीचर्स
मारुति सुजुकी बेलेनो में पहला हेडअप डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एसी,एलईडी फॉग लैंप,360 डिग्री कैमरा,क्रूजर कंट्रोल,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,पुश बटन जैसे बेहतरीन और खूबसूरत फीचर्स हैं।
इंजन
कंपनी ने अपनी इस शानदार हैचबैक में 1197cc का 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है,जो इसे 6000rpm पर 88.50bhp की मैक्सिमम पावर और 4400 RPM पर 113NM तक का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है।वही कंपनी ने इस दमदार इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा है,जो कि आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ आता है।
माइलेज
कंपनी इस कार को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करेगी।वही इसका माइलेज भी पेट्रोल में 22.94 KMPL और सीएनजी में 30.61 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।
कीमत
कंपनी ने अपनी इस कार को बेहद कम कीमत में पेश किया है,इसके बेस वेरिएंट की बाजार कीमत आप 6.61 से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.88 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत है।