नई दिल्ली:New Maruti Suzuki Baleno.भारतीय बाजार में आखिर कार मारुति सुजुकी ने एक बड़ा कदम उठा दिया है। कंपनी ने हैचबैक सेगमेंट में अब तक की जबरदस्त कार को ला दिया है, जिससे टाटा हुंडई जैसी कंपनियों के तो होश ही उड़ गए है। जी हां यहां पर बात हो रही है नए मॉडल में Maruti की इस लक्ज़री कार बलेनो के बारे में…
ऐसे ग्राहक जो एक लक्ज़री कार का प्लान कर रहे हैं और ये भी चाहते हैं गाड़ी काका लुक स्पोर्टी हो और माइलेज भी अच्छा हो तो हम आपके लिए लेकर लाए है एक ऐसी मारुती कार जिसमे मिलते है कम कीमत में लक्ज़री फीचर्स। आप को बता दें कि नए बलेनो ग्राहकों के उम्मीदों पर खरी उतर रही है।
बलेनो दमदार इंजन के साथ मिलता है धांसू माइलेज
नई बलेनो के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नई Baleno पेट्रोल वर्जन में 22.94 kmpl तक और CNG वैरिएंट में 30.61km/kg का माइलेज मिलता है।
कंपनी ने ग्राहकों के लिए खास इंजन बनाया हो जो Maruti Suzuki Baleno में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है जो कि 88.5 Bhp की पावर और 113 Nm का पी टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। इसमें आपको जानदार 5 स्पीड ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है। वही कार में सीएनजी में 55 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।
बलेनो की इतनी है सिर्फ कीमत
नए मॉडल के कीमत की बात करे तो Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 9.88 लाख रुपये में मिलती है। कंपनी की ये कार जबरदस्त माइलेज में आ रही है।
बलेनो के फीचर्स लूट लेगें आप का दिल
नए बलेनो में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Wireless Apple Carplay & ANdroid Auto सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट की सिक्योरिटी , एक हेड-अप डिस्प्ले, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री, आर्कमिस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे शानदार से लैस किया गया है। नए में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो लॉन्ग रूट में अधिक सामान लेकर सफर करने में काम आता है।