नई दिल्ली. पहली कार लेना हमेशा से ही लोगों का सपना रहता है. हर कोई बचपन से एक चमचमाती कार खरीदने के बारे में सोचता है. लेकिन कार खरीदने की ये राह आसान नहीं होती. कई तरह की जिम्मेदारियां और बदलते समय के साथ लोग जब कार खरीदने के बारे में कोई फैसला लेने पर आते हैं तो बढ़ी हुई कीमतों को देखकर लोग पैर पीछे खींच लेते हैं. कार खरीदने के समय बजट तो बड़ी समस्या होती ही है, इसी के साथ कार का कम माइलेज और मेंटेनेंस भी लोगों का हर महीने का हिसाब किताब बिगाड़ कर रख देता है. यदि आप भी अपने लिए एक कार खरीदने का सपना देख रहे हैं और चाहते हैं कि एक ऐसी कार मिले जो सालों साल आपका साथ दे, साथ ही आपको ऐसा माइलेज दे कि मोटरसाइकिल भी इसके सामने फीकी लगे तो ये सपना नहीं सच है. बाजार में एक ऐसी बजट कार मौजूद है जो पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शन में उपलब्ध है. ये कीमत में सभी कारों से कम है. खास बात ये है कि इस कार को मेंटेन करने में भी आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा. 5 सीटर ऑप्शन में आने वाली इस हैचबैक स्टाइल कार पर आप आंख बंद कर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इसको देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है. पिछले 20 सालों से भी ज्यादा समय से ये कार लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है. ऐसा भी नहीं है कि कार में पावर की कमी है. इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस इंजन दिया गया है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं ऑल्टो के 10 (Alto K10) की. देश की कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही ऑल्टो आज भी पहली कार के तौर पर लोगों की फर्स्ट चॉइस रहती है. सिटी ड्राइव के लिए परफेक्ट और कंफर्टेबल ऑल्टो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी है. वहीं इसका मेंटेनेंस भी काफी कम आता है. आइये जानते हैं क्यों है ये कार इतनी खास.
सेफ्टी में नम्बर वन है Tata की ये कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ Hyundai कारों से होगा मुकाबला।
नहीं सुना होगा ऐसा माइलेज
आल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. कार पेट्रोल पर 65.71 बीएचपी और सीएनजी पर 55.92 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल पर कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं कार में आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. इन सभी के साथ कार का बूट स्पेस भी काफी शानदार दिया गया है. कार में 214 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. वहीं कार का मेंटेनेंस भी काफी कम है और सर्विस चार्ज के तौर पर आपको 5 से 6 हजार रुपये सालाना खर्च करने होते हैं. यानि महीने के हिसाब से 400 रुपये का खर्च बैठेगा. हालांकि इसमें स्पेयर्स और पार्ट रिप्लेसमेंट का खर्च नहीं है.
गजब के फीचर्स
कंपनी आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 में 7 वेरिएंट ऑफर करती है. इसी के साथ कार में कई तरह के फीचर्स भी दिए जाते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं कार को आप मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन में भी ले सकते हैं.
कीमत भी सबसे कम
ऑल्टो के 10 की कीमत फिलहाल मार्केट में मौजूद सभी पेट्रोल कारों में सबसे कम है. कार 1.0 लीटर इंजन के साथ आने के बावजूद काफी किफायती कीमत पर आपको उपलब्ध हो जाएगी. ऑल्टो के 10 के बेस वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है. ऑल्टो पर आपको आसानी से कार लोन भी मिल जाएगा.