फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका मात्र 5 लाख में खरीदें Maruti की Mini Scorpio, 25kmpl तगडे माइलेज के साथ फीचर्स भी बेहतरीन।

सड़क पर निकलते ही बहुत सी गाड़िया दिखाई देती है, और इस गाड़ियों की धूम में सबसे ज्यादा एसयूवी कारो की बहुत धूम है और इनकी डिमांड भी बहुत है. पर इसको लेने को सबसे ज्यादा लोग कतराते भी है वो है इसकी कीमते, क्योकि यह बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में कम्पनिया अब जो अपनी कारो को एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश में लगी हैं. ऐसे में हम बात कर रहे है मारुती की किफायती Maruti S-presso की है. आपको बता दे की 5 लाख रुपए की कीमत में ही आपको महिंद्रा स्कार्पियो जैसा लुक देती है. लोग इसे मिनी स्कार्पियो भी कहते है। कंपनी ने हाल ही में इस गाड़ी को ब्लैक कलर एडिशन में पेश किया है. आइये जानते है इसके बारे में.

Maruti S-presso Engine and Mileage

मारुती की इस कार के इंजन की बात करे तो इस में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 66 बीएचपी और 89 एनएम का टार्क जनरेट करता है. वही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से जोड़ा गया है. माइलेज जा देखे तो इसमें काफी तगड़ा माइलेज देखने को मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज काफी तगड़ा है और इसके एएमटी वर्जन के लिए 25.30 kmpl और मैनुअल वेरिएंट के लिए 24.76kmpl तक है.

Maruti S-presso Features

Maruti Spresso के फीचर्स की बात करें तो इसमें दमदार फीचर्स देखने को मिलते है इस में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सी शेप के टेल लैंप्स, ऑटो गियर शिफ्ट, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स आते है.

Maruti S-presso Price

Maruti Spresso के बारे में आपको बता दे की इस को 4 ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जैसे Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) है. इसकी कीमत की बात करे तो 4.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को स्टारी ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, फायर रेड, सिज़ल ऑरेंज और सॉलिड व्हाइट एक्सटीरियर शेड्स में पेश किया गया है. मुकाबले की बात करे तो इस का मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki Celerio, tata punch से है

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment