यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जिसे चलाने के बाद आपको Thar और Jimny वाली फील आएगी. सबसे खास बात ये है कि इसकी कीमत भी कम है साथ ही इसमें माइलेज भी काफी शानदार मिलता है. कुल मिलाकर यह कार सस्ती कीमत में आपको महंगी ऑफ रोडर गाड़ी की फील करा देगी.
मारुति सुजुकी काफी समय से भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश हैचबैक इग्निस (Maruti Ignis) की बिक्री कर रही है. इग्निस को कंपनी अपनी नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप से बेचती है. इसकी कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 8.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
इग्निस को सबसे ज्यादा परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है. इसका 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन पॉवर का जबरदस्त पंच देता है. यह इंजन 83 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AGS) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
माइलेज के मामले में भी इग्निस काफी फ्यूल एफिसिएंट है. इसमें 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इग्निस वैसे तो हैचबैक सेगमेंट में बेची जा रही है लेकिन इसका लुक एक एसयूवी से प्रेरित है. इस कार में बड़े प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप मिलते हैं, साथ ही फ्रंट में चार वर्टीकल स्लॉट ग्रिल दिया गया है.
इग्निस में प्रीमियम और अपडेटेड इंटीरियर मिलता है. इस कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि स्मार्टप्ले स्टूडियो फीचर से लैस है. इसमें कॉल, म्यूजिक और नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कंपनी ने कार के स्टीयरिंग में माउंटेड कंट्रोल दिए हैं जिससे कार के फीचर्स को कंट्रोल करना आसान होता है. इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है.
कंपनी इस कार में नेक्सा सेफ्टी शील्ड देने के दावा करती है. इसके तहत कार में सेफ्टी फीचर्स का पैकेज दिया गया है जो कि हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड के अनुसार हैं. इग्निस में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर डोर चाइल्ड लॉक, रियर पार्किंग कैमरा, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट लॉक एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.