Maruti New Car: मारुति अपनी कर लाइनअप को बहुत ही जल्द बढ़ाने वाली है। कई सूत्रों से खबर मिल रही है कि कंपनी बहुत ही जल्द मारुति हस्लर (Maruti Hustler) को लॉन्च करेगी।
मारुति की यह कार SPresso की जगह ले सकती है क्योंकि स्प्रेसों की सेल्स घटती ही जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया जाएगा। हालांकि मारुति ने अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है।
लेकिन कई ऑटो एक्सपोर्ट का मारना है कि कम कीमत पर मारुति की यह कर बहुत ही जल्द भारतीयों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अगर आपको नहीं पता है तो आज इस आर्टिकल में हम मारुति हस्लर की कुछ संभावित डिटेल्स पर चर्चा करेंगे।
Maruti Hustler होगी खास
मारुति अपने कारों पर काफी अच्छा काम कर रही है। जबरदस्त फीचर्स और अच्छी कीमत पर आने वाली उनकी कारें लोगों की पसंदीदा बनते जा रही हैं। हालिया उदाहरण मारुति बलेनो का है इसके नए लुक और जबरदस्त फीचर्स ने उसे बेस्ट सेलिंग कर बना दिया है।
यही कारण है कि कंपनी अब इसी फार्मूला पर काम करते हुए मारुति हस्टलर को भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 7 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है और इसका लुक बहुत ही हद तक एसयूवी जैसा होगा।
सुजुकी ने हसलर नाम से इस गाड़ी को जापान में बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया है। अब भारत में से नए इंजन और फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा।
जापानी मॉडल की तुलना में भारतीय मॉडल काफी अलग होगी और इसे 2024 का बेस्ट कार भी कहा जा सकता है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मारुति हॉस्पिटल का सीधा मुकाबला हुंडई i20 टाटा अल्ट्रोज टाटा पंच और रेनॉल्ट ट्राइबर से होने वाला है।