आप की जानकारी के लिए बता दे की अब हमारे भारत देश के मार्केट में इन दिनों सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग अब शानदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स वाली कार लेना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। अगर आप भी एक ऐसी ही तगड़े माइलेज वाली कार लेना चाहते तो आपके लिए मारुती की सबसे लोकप्रिय और लाजवाब कार Maruti Grand Vitara एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। जिसकी रेंज और माइलेज के बारे में जानकारी। चार्मिग लुक और दनदनाते फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही Grand Vitara कार जो बढ़ाये अपने घर की शोभा।
Maruti Grand Vitara के इंजन के बारे में
Maruti Grand Vitara के इंजन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो अब ये कम्पनी ने अपनी इस बेहतरीन SUV दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। अब ये 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। वही कम्पनी में इस धाकड़ इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन को जोड़ा गया है। अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 21 किलोमीटर तक का माइलेज देने में भी है।
Maruti Grand Vitara के वेरिएंट और कलर ऑप्शन
चार्मिग लुक और दनदनाते फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही Grand Vitara कार जो बढ़ाये अपने घर की शोभा। Maruti Grand Vitara के वेरिएंट और कलर वेरिएंट की बात करे तो कम्पनी ने अपनी इस बेहतरीन कार को बहुत से वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा रहा है। Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ जैसे ट्रिम लेवल में बहुत से वेरिएंट्स हैं। वही अगर हम इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो कम्पनी ने अपनी इस कार को Nexa Blue, आर्कटिक White, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्यूर Grey, चेस्टनटब्राउन, ऑप्यूलेन्ट Red, आर्कटिक वाइट +Black, स्पेलेन्डिड सिल्वर + ब्लैक, अप्यूलेंट रेड + ब्लैक,Midnight ब्लैक जैसे खूबसूरत और आकर्षक कलर में भी ले सकते हो।
Maruti Grand Vitara के फीचर्स
Maruti Grand Vitara के फीचर्स के बारे में आपसे जानकरी साझा करे तो कम्पनी ने इस कार में बहुत से एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।अब ये कार में आपको फीचर्स के तौर पर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी,ड-अप डिस्प्ले,पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है। अब उसके सुरक्षा फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर दाब सूचक,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हील डिस्क ब्रेक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए जा रहे है।
Maruti Grand Vitara की कीमत
अब बात करे उसके मारुति ग्रैंड विटारा की रेंज के बारे में बात करे तो कम्पनी ने अपनी इस बेहतरीन कार को 10.70 लाख की एक्स शोरूम रेंज के साथ लॉन्च कर सकते है। अब उसके टॉप वेरिएंट की रेंज 19.99 लाख तक बताई जा रही है। आप इसको अपने पसंद के कलर में भी ले सकते है।