Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसे आप मारुति की सफल एसयूवी के तौर पर देख सकते हैं।
हालाँकि, नवंबर 2023 में यह टॉप-20 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 18वें स्थान पर थी, लेकिन यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसकी बिक्री सालाना आधार पर 79% बढ़ी है।
हां, नवंबर 2023 में इसकी नवंबर की तुलना में 79% ज्यादा यूनिट्स बिकीं यह एक बड़ी छलांग है. मारुति ग्रैंड विटारा की नवंबर 2022 में कुल 4,433 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि नवंबर में यह 7,937 यूनिट्स थी। इस बिक्री आंकड़े के साथ यह 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का रीबैज वर्जन है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
Maruti Grand Vitara कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है। इसकी कीमत 10.70-19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम्स में आता है। जेटा प्लस और अल्फा प्लस में मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प है। वहीं, डेल्टा और जेटा वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प है।
इस 5-सीटर एसयूवी के लोकप्रिय होने का एक कारण इसका माइलेज है। मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह 27.97kmpl का माइलेज दे सकती है। सीएनजी वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे सकता है।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103PS), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116PS) और 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG (87.83PS) विकल्प मिलते हैं। माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है।
इसके दमदार हाइब्रिड इंजन के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, CNG में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी है, जो केवल टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में आता है।