Maruti की ये धांसू कार खरीदें मात्र ₹80 हजार में, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, अभी खरीदें।

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को देखते हुए सब CNG कारो की तरफ रुख कर रहे है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज घरेलू बाजार में अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई Maruti Fronx CNG को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था. अब इसके CNG वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार को कुल दो ट्रिम में पेश किया गया है, जिसमें सिग्मा और डेल्टा शामिल हैं. इसका मुकलबल टाटा पंच CNG और अलट्रोज़ CNG से देखने को मिलता है. तो आइये जानते है इसके बारे में.

Maruti Fronx CNG की कीमत

Maruti FRONX का सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल मॉडल की तुलना में तकरीबन 95 हजार रुपये महंगी है, इसके सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है. तो इसकी कीमत 8.41 लाख रूपए एक्स शोरूम है. इस में इसे ख़रीदा जा सकता है

Maruti Fronx CNG की डाउन पेमेंट देकर EMI का पूरा प्लान

आपको बता दे की Maruti Fronx CNG को अगर कैश पेमेंट मोड में खरीदा जाता है तो इसके लिए आपके पास 8.41 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे प्लान को फॉलो करने पर आप इस कार को महज हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं। कार फाइनेंस प्लान की ऑनलाइन डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 80 हजार रुपये हैं और आप कार की मंथली ईएमआई भरने में सक्षम हैं, तो इस आधार पर Maruti Fronx CNG मॉडल पर 7,61,000 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा। रेनो क्विड बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 80 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए दी गई समय अवधि) तक हर महीने 18,275 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti Fronx CNG का दमदार पावरट्रेन और माइलेज

FRONX में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है.

Maruti Fronx CNG का लुक और डिजाइन

बता दें कि, ये कंपनी के सीएनजी पोर्टफोलियो की 15वीं कार है, जो कि भारत में किसी भी ब्रांड द्वारा बेचा जा रहा सबसे बड़ा CNG व्हीकल पोर्टफोलियो है. इसका लुक और डिजाइन रेगुलर पेट्रोल मॉडल जैसा ही है, केवल इस पर S-CNG की बैजिंग मिलती है.

Maruti Fronx CNG जबरदस्त फीचर्स से है लेस

इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Fronx CNG के सेफ्टी फीचर्स भी है कमाल के

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर (इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ), सभी 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर (इलेक्ट्रिक), एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम, इनसाइड रियर व्यू मिरर (डे/नाइट) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment