Maruti eWX Electric Car: मारुति अपने इलेक्ट्रिक लाइन पर काफी तेजी से कम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी एक बड़ी इलेक्ट्रिक लाइन आपको लॉन्च करने जा रही है। इसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी तक होगी।
पिछले साल ही हुए ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएस (Maruti eVX) को पेश किया था। उसे इसी साल लॉन्च करने की बात कही जा रही है। वही इस साल हुए वाइब्रेंट गुजरात सबमिट में मारुति ने अपनी eVX इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है।
Maruti eWX भी हुई लॉन्च
इसके अलावा eWX को भी पेश किया गया है। यह दिखने में काफी हद तक वैगन आर जैसी लगती है। लेकिन इसके फीचर्स आधुनिक है। मारुति एसयूवी के साथ-साथ हैचबैक बाजार को भी नहीं छोड़ना चाहती है।
वह सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर भी काफी ध्यान दे रही है और आने वाले समय में वहीं से लांच भी करेगी। इसलिए आशंका लगाई जा रही है कि नई लॉन्च हुई eWX एक इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकती है, जो बेहतर रेंज उपलब्ध कराएगी। इस 2026 से 28 के बीच में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
नया प्लेटफार्म बनाएगी Maruti Suzuki
इस बार जापान में भी मोबिलिटी शो का आयोजन किया गया था। जहां मारुति ने एक से बढ़कर एक कारों को लांच किया था। यहीं पर eWX के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया है। यह टाटा को कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि इसमें काफी बढ़िया रेंज देने वाली है।
मारुति अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार के लिए एक नए आर्किटेक्चर को डेवलप कर सकती है। इसके तहत फ्रेश इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया जाएगा। यह दिखने में पेट्रोल वाली कारों से काफी अलग होगी। यही कारण है कि लोगों को मारुति की कारों का इंतजार बेसब्री से है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारी निवेश
इसके अलावा भारतीय ग्राहकों में बढ़ती क्रेज को देखते हुए मारुति ने भारत में 10000 करोड रुपए निवेश करने की योजना भी बनाई है। इलेक्ट्रिक कारों के अलावा मारुति सुजुकी अपनी हाइब्रिड कारों को भी लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने डेंसो और Toshiba जैसी बैटरी कंपनियों से पार्टनरशिप भी की है। मारुति की हाइब्रिड कारें भारतीय बाजार में काफी पसंद की जा सकती है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक पर भी काफी अच्छा रेंज दे सकती है। वहीं इसके फीचर्स भी आधुनिक होने वाले हैं।