अगर आपका भी बजट कम है तो खरीदें Maruti की ये धांसू MPV, 26kmpl माइलेज के साथ देखें कीमत और फीचर्स।

नई दिल्ली। भारतीय बाजार का कार सेगमेंट में मल्टीपर्पज व्हीकल यानी कि सेवेन सीटर गाड़ियां काफी तेजी से पॉपूलर होती जा रही है। लगभग इस सेगमेंट में हर कंपनी की कोई खास गाड़ी मौजूद है। लेकिन मारुति सुज़ुकी ज्यादा माइलेज वाली मारुति अर्टिगा है। अभी तक मार्केट में इस कार को कोई तोड़ नहीं आ पाया है। कंपनी का दावा है कि यह एमपीवी 26 किलोमीटर का माइलेज देती है।

दरअसल, मारुति सुजुकी ने सपने भी इसमें भी नहीं सोचा होगा कि कंपनी को मारुति आर्टिका को लांचकर इतनी सफलता मिलेंगी, एमपीवी सेगमेंट ये कार इतनी पॉपुलर हो जाएगी। मारुति अर्टिगा लोगों की कमाई का एक साधन बन गया है। जिसे लोग खरीदकर टूर और ट्रैवल बुकिंग कर कामर्शियल पर्पज के लिए यूज़ करते हैं।

मारुति अर्टिगा में है ऐसा दमदार इंजन

मारुति सुजुकी ने एमपीवी अर्टिगा में दमदार इंजन दिया है। कंपनी ने अर्टिगा में पावर देने के लिए इसमें एक नया 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल मोटर वाला इंजन लगाया है जो 115 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। ये मौजूदा K15B मोटर की जगह लेगा। कंपनी का दावा है कि नई मोटर पुराने इंजन की तुलना में लगभग 10 पीएस अधिक पावर देने में सक्षम है।

मार्केट में नई अर्टिगा का माइलेज काफी शानदार है। जिससे लोग इसे आखें मूंदकर भी खरीद लेते है। कंपनी एवरेज को लेकर दावा है कि अर्टिगा का मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.3 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

भरपूर फीचर्स में आ गई Ertiga MPV

नई Ertiga MPV मे कार में मारुति सुजुकी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स से सजाया है, जिससे Ertiga MPV को 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा कार में अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल है।

कंपनी ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसमें सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाया है। जिससे नए कार में एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंट्री थेफ्ट अलार्म, 4 एयरबैग्स, डे एंड नाइट रियर व्यू, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट वॉर्निंग, अडजस्टेबल सीटर, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स देखने को मिल जाते है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment