महज़ 2 लाख रुपए में घर लाइए Maruti की ये धांसू CNG कार, शानदार डिजाइन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे ए-वन।

किफायती 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने अपनी सबसे खास पहचान बना ली है। हर महीने हजारों लोग मारुति अर्टिगा खरीदते हैं और इनमें काफी संख्या वैसे लोगों की होती है, जो इसके सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं। अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माइलेज वाली मारुति अर्टिगा के दो सीएनजी वेरिएंट हैं और इनमें आज हम आपको इसके वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी मॉडल की फाइनैंस डिटेल बताएंगे।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप महज दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ मारुति सुजुकी अर्टिगा के सीएनजी मॉडल को फाइनैंस करा सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको बाकी बची राशि लोन कराना होगा और फिर नियत अवधि के लिए हर महीने एक निश्चित राशि ईएमआई के रूप में चुकानें होंगे। इसके पहले जरा मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी की कीमत और खासियत भी जान लें।

इन 10 हैचबैक कारों में से Maruti Suzuki Baleno पहुंची टॉप पर, जानिए पूरी डिटेल।

मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी (Maruti Ertiga VXi Opt CNG) की एक्स शोरूम प्राइस 10.78 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 12,38,921 रुपये है। इस सीएनजी 7 सीटर कार में 1462 cc का इंजन लगा है, जो कि फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट से लैस है। यह संयुक्त रूप से 86.63 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस सीएनजी एमपीवी की माइलेज 26.11 km/kg की है। चलिए, अब आपको इसकी फाइनैंस डिटेल बताते हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी को आप अगर दो लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 10,38,921 रुपये कार लोन लेना होगा। मान लीजिए कि लोन अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से मिलता है और आप 5 साल के लिए इसे लोन कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 21,566 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2.55 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी फाइनैंस कराने से पहले आप मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस डिटेल जरूर देख लें।

200MP कैमरे से लड़कियों का दिल जीतने आया Realme का धांसू स्मार्टफोन, लुक से लेकर फीचर्स तक जानें पूरी डिटेल।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment