8 लाख से भी कम कीमत में खरीदें Maruti की ये धांसू कार, जानिए इसके फीचर्स के बारे में।

कारो के 7 सीटर सेगमेंट में मारुती अर्टिगा का मार्किट में काफी दबदबा है और इसके लिए खरीदारी में भी बुकिंग के कुछ समय बाद आपको अर्टिगा मिलती है। अर्टिगा की सेल्स काफी अधिक है। अन्य 7 सीटर कारो के मुकाबले अर्टिगा की काफी अधिक मांग है और इसमें CNG की सुविधा भी दी गई है तो लोग इसको ज्यादा पसंद करते है। अब अर्टिगा को CSD में भी ख़रीदा जा सकता है जहा पर सैनिक भाइयो को GST फ्री सुविधा के साथ अर्टिगा मिलेगी।

बिना GST के मिलेगी अर्टिगा

CSD में अर्टिगा के कुल 9 वेरिएंट उपलब्ध होंगे। इसमें LIX से लेकर ZXI टॉप मॉडल CSD में उपलध होगा। LXI की शुरुआती कीमत 860000 रु यही जबकि CSD पर इसकी कीमत 840066 रु यानि की 23934 रु की छूट CSD पर मिलेगी। इसके साथ ही CSD पर टॉप मॉडल के प्राइस 11,59,102 रु है जबकि शोरूम पर इसकी कीमत 118300 रु है।

मारुती अर्टिगा के फीचर

मारुती की तरफ से अर्टिगा कार में 103PS और 137nm की क्षमता का 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ में इसमें CNG का विकल्प भी दिया है । CNG में अर्टिगा की माइलेज 26.11 km/kg और पेट्रोल में 20.51 kmpl की माइलेज है। अर्टिगा में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी इसमें दी गई है जो कार में वौइस् कमांड एवं कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment