सेगमेंट में सबसे पसंदीदा
नई दिल्ली। जब भी 7-सीटर कारों का जिक्र होता है, तो सबसे पहला नाम मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) का आता है। अर्टिगा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। कई प्रतियोगी कारें बाजार में उतारी गईं, लेकिन कोई भी अर्टिगा जितनी सफल नहीं हो पाई। बीते महीने की बिक्री में, अर्टिगा की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 89% का इजाफा हुआ है और इसकी कुल बिक्री 15,209 यूनिट्स रही।
प्रतियोगिता से मीलों आगे
किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन एमपीवी जैसी दो बजट 7-सीटर कारों की बिक्री अर्टिगा की तुलना में काफी कम रही। जून 2024 में, किआ कैरेंस की 5,154 यूनिट्स और टोयोटा रुमियन की 1,566 यूनिट्स ही बिक पाईं। कम बिक्री के कारण ये दोनों कारें पिछले महीने भारत में बिकने वाली टॉप-25 कारों की सूची से बाहर हो गईं।
Mivi SuperPods Dueto: प्रीमियम क्वालिटी में बजट ईयरबड्स का बेहतरीन आंप्शन, जानिए इसकी कीमत।
अर्टिगा की खासियतें
मारुति अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में चार वैरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में पेश करती है। इसके ZXi और VXi+ ट्रिम्स सीएनजी के साथ भी उपलब्ध हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है। अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज, जो एक लीटर पेट्रोल में 20.3 किलोमीटर और एक किलो सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है।
पावरफुल इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति अर्टिगा में 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 102bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, जो 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
सिट्रोएन ने लॉन्च किया धोनी एडिशन: एक नई सौगात क्रिकेट प्रेमियों के लिए, जानिए इसकी पूरी डिटेल।
लाजवाब डिजाइन
लुक्स और डिजाइन के मामले में भी अर्टिगा कम नहीं है। इसे चलाने पर एक बड़ी एसयूवी का फील आता है और यह सड़क पर अच्छा रोड प्रजेंस देती है। इसमें आगे क्रोम ट्रीटमेंट वाला बड़ा ग्रिल, वाइड बम्पर, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट मिलता है। इसका इंटीरियर काफी स्पेशियस है और बैठते ही आपको एक बड़ी कार का अहसास होगा। नई जनरेशन मारुति अर्टिगा ने 3-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की है।