हालांकि, यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल अपनी 7-सीटर क्षमता के साथ आपकी पूरी फैमिली को एडजस्ट कर लेगी, बल्कि आप त्योहारों में अपनी फैमिली के साथ घूमने फिरने का भी पूरा आनंद ले सकेंगे. कैसी है ये 7-सीटर और इसकी खूबियां क्या हैं आइए जानते हैं.
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की जिसे कंपनी बजट 7 सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) सेगमेंट में पेश करती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. मारुती अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. इसमें कंपनी पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन देती है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 20.3 kmpl है जबकि सीएनजी में यह 26.11 km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.
अगर आप घूमने फिरने के आदि है और कुछ महीनों में ट्रिप प्लान करते रहते हैं, तो मारुति अर्टिगा आपकी जेब पर काफी हल्की पड़ेगी. कई लोग लॉन्ग ट्रिप पर इस कार से जाना पसंद करते हैं. इस वजह से ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में भी अर्टिगा की बहुत डिमांड है.
अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसके CNG वैरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
लुक्स और डिजाइन के मामले में भी अर्टिगा कम नहीं है. इसे चलाने पर एक बड़ी एसयूवी का फील आता है. वहीं सड़क पर यह अच्छा रोड प्रजेंस भी देती है. अर्टिगा में आगे बड़े ग्रिल और वाइड बम्पर के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट भी मिलता है. इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस है और बैठते ही आपको एक बड़ी कार की फील आएगी. मारुति अर्टिगा 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग (GNCAP) वाली कार है.