शानदार फीचर्स के साथ लाखों दिलों पर राज करने आई Maruti कि लग्जरी कार, धांसू माइलेज और इंजन के साथ देखे कीमत।

ऑटोसेक्टर में वैसे तो बहुत सी कारे मौजूद है पर सबसे ज्यादा किफायती कारो की बात आती है तो मारुती सुजुकी का हि नाम सामने आता है. ऐसे में त्योहारी सीजन हो और मारुती कुछ नया ना लेकर आये ऐसा नहीं हो सकता है, मारुती सुजुकी अब अपनी दमदार माइलेज की रानी कहलाने वाली कार मारुती सेलेरियो का नया Maruti Celerio Xtra Edition वर्जन पेश किया है. इसमें बॉडी साइड मोल्डिंग, व्हील आर्च क्लैडिंग, डोर वाइजर, मल्टीमीडिया स्टीरियो और गार्निश इंसर्ट जैसे कई बदलाव देखने को मिल सकते है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

Maruti Celerio Xtra Edition का इंजन

सेलेरियो के इस एक्स्ट्रा एडिशन वर्जन के इंजन की बात करे तो जानकारी के मुताबिक इसमें वही 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर ड्यूल VVT इंजन मिलेंगा, जो की 67 bhp की पावर और 89 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. यह कार पांच स्पीड मैनुअल और पांच- स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्‍ध होगी. और इसके साथ CNG फ्यूल ऑपशन के साथ भी हो सकती है. माइलेज की बात करे तो यह कार का पेट्रोल पर माइलेज 26 Kmpl और सीएनजी पर 36 Km/kg तक माइलेज देती है. उसी के आसपास इसका भी माइलेज देखने को मिल सकता है

Maruti Celerio Xtra Edition के दमदार फीचर्स

मारुती की इस नई कार के फीचर्स का देखे तो इसमें पुराने फीचर्स और कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे बता दे की इसमें पॉवर विंडोज, रीयर डीफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट, ईबीडी, एबीएस, 2 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई फीचर्स मिलंगे।

Maruti Celerio Xtra Edition की कीमत

कीमत की बात करे तो आपको बता दे की इसकी शुरूआती कीमत 5.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 7.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक आती है. जानकारी के मुताबिक इसका नया वेरिएंट इस कीमत से 25000 रूपए महँगा हो सकता है. और यह कब तक उपलब्ध होंगा फ़िलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment