मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर टाटा (Tata) और हुंडई (Hyundai) जैसी कंपनियों की वाहन बाजार में एक से बढ़कर एक हैचबैक मौजूद हैं। अगर बात मारुति सूज़की की करें तो हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की कई कारें शामिल हैं। जिसमें मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) का नाम प्रमुख है। कंपनी की इस हैचबैक का लुक आकर्षक है और इसमें आधुनिक फीचर्स को उपलब्ध कराया गया है।
Maruti Suzuki Celerio का तगड़ा इंजन
कंपनी की ये कार तीन सिलेंडर वाले 998 सीसी इंजन के साथ आती है, जिसकी क्षमता 65.71 bhp पावर और 89 Nm टॉर्क बनाने की है। 5-सीटिंग कैपेसिटी वाले इस कार में बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है। इसमें 313 लीटर बूट स्पेस दिया गया है और 32 लीटर का फ्यूल टैंक भी उपलब्ध है। कंपनी अपनी इस कार में 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज ऑफर करती है।
Maruti ertiga बनी ग्राहकों की पसंदीदा कार, जानें इसके लुक से लेकर फीचर्स तक सब कुछ।
Maruti Suzuki Celerio की कीमत
मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) की बाजार में कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है। यदि बजट कम होने के कारण समस्या आ रही है, तो आप इसके पुराने मॉडल को भी देख सकते हैं, जिसे पुरानी गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर रखा गया है।
Maruti Suzuki Celerio बेस्ट डील
Cardekho वेबसाइट पर आप 2015 मॉडल मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) कार को खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 3.35 लाख रुपये है। इसके साथ फाइनेंस प्लान के साथ 10,378 रुपये की मंथली ईएमआई भी उपलब्ध है। इसके अलावा, आपको इन वेबसाइट्स पर इस कार के कई अन्य सेकेंड हैंड मॉडल्स भी देखने को मिलेंगे।
2024 में लॉन्च होने वाली Mahindra Thar 5 Door एसयूवी, टेस्टिंग से पहले ही हो रही है धमाकेदार बातें।