Maruti Celerio: मारुति सुजुकी की हैचबैक सेगमेंट कार सलेरियो (Maruti Celerio) अपने लुक और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। कंपनी की इस कार में आपको ज्यादा केबिन स्पेस मिलता है। जिस कारण से इसमें आपको काफी आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलता है। इस कार का बूट स्पेस भी काफी बड़ा है। ऐसे में इसमें काफी सामान को रखा जा सकता है।
Maruti Celerio इंजन
कंपनी की इस बेहतरीन हैचबैक में 998 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 5500 आरपीएम पर 65.71 bhp का पावर और 3500 आरपीएम पर 89 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। कंपनी की ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी आती है। वहीं इसमें आपको 32 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 313 लीटर बूट स्पेस भी मिल जाता है। इस कार का माईलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर है। यानी इसे चलाना काफी किफायती है।
Maruti Celerio कीमत
मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) को अगर आप बाजार से खरीदने जाएंगे तो आपके लगभग 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये तक खर्च हो जाएंगे। लेकिन अगर आप इसे इससे कम बजट में खरीदना चाहते हैं। तो आप एक बार पुरानी गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। जहाँ पर इस कार के सेकेंड हैंड मॉडल को काफी कम कीमत पर सेल के लिए पोस्ट किया गया है।
Maruti Celerio ऑफर
2014 मॉडल मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) की सेल Carwale वेबसाइट पर की जा रही है। यह पेट्रोल इंजन कार है और आगरा में मौजूद है। इसके ओनर ने इसे काफी अच्छी तरह से मेन्टेन किया है और अबतक 61,000 किलोमीटर चलाया है। यहाँ पर इस कार के लिए 2.8 लाख रुपये की मांग की गई है। हालांकि फाइनेंस प्लान के साथ इसे 5,039 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Carwale वेबसाइट पर ही 2014 मॉडल मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) कार को बिक्री के लिये उपलब्ध कराया गया है। यह कार बेहतर कंडीशन में है और अबतक 65,000 किलोमीटर तक चली हुई है। इसकी सेल 2.9 लाख रुपये की कीमत पर हो रही है।