Maruti की इस कार ने की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, कंपनी ने शोरूम में बेचना शुरू किया माईलेज में है नम्बर वन।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाइब्रिड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी क्रम में मारुति सुजुकी ने अपने ब्रेजा मॉडल के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पुनः लॉन्च किया है।

जुलाई 2023 के बाद वापसी

जुलाई 2023 में बंद हो चुके इस वेरिएंट की भारतीय बाजार में वापसी हुई है। नई मारुति सुजुकी ब्रेजा माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल की एक्सशोरूम कीमत 11.05 लाख रुपये से शुरू होती है।

कीमतों की सूची

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस मॉडल को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 11.05 लाख रुपये और 12.48 लाख रुपये हैं। ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें 11.15 लाख से 13.98 लाख रुपये तक हैं।

माइलेज में वृद्धि

मारुति ब्रेजा के मैनुअल वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के जोड़े जाने से इसका माइलेज 17.38 किमी/लीटर से बढ़कर 19.89 किमी/लीटर हो गया है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8 किमी/लीटर है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment