महज 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट में खरीदें Maruti Baleno, जानिए इसकी कीमत और खासियत।

मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप सेलिंग सीएनजी वेरिएंट बलेनो डेल्टा सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 8.40 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 9,43,685 रुपये है। बलेनो डेल्टा सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर 8,43,685 रुपये लोन लेना होगा। मान लीजिए कि लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए ग्राहकों को 17,514 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति बलेनो डेल्टा सीएनजी को ऊपर दिए शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 2.07 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Maruti Suzuki Baleno Finance Details: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने नए साल में क्या शानदार वापसी की है और नंबर 1 कार बन गई है। अच्छे लुक, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज की वजह से लोग इसे खूब खरीदते हैं। मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली बलेनो के डेल्टा मैनुअल पेट्रोल और डेल्टा सीएनजी वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। जो लोग इसे फाइनैंस कराने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह काफी आसान है। महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर आप यह कार घर ला सकते हैं। इसके बाद क्या करना होगा, आपको विस्तार से बताते हैं।

बस 2 लाख की कीमत में घर लाइए Maruti की ये नई लग्जरी कार, जबरदस्त लुक के साथ जाने पूरी डिटेल।

कीमत और खासियत

मारुति सुजुकी बलेनो के कुल 9 वेरिएंट्स बिकते हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये तक है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध इस प्रीमियम हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक की और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 30.61 km/kg तक है। फीचर्स की बात करें तो मारुति बलेनो में शानदार इंटीरियर, कीलेस एंट्री, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

मारुति सुजुकी डेल्टा मैनुअल पेट्रोल डाउन पेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्स

मारुति सुजुकी बलेनो के सबसे ज्यादा बिकने वाले पेट्रोल वेरिएंट बलेनो डेल्टा मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 7.50 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,43,984 रुपये है। आप अगर बलेनो डेल्टा को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,43,984 रुपये लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको 15,444 रुपये मासिक किस्त लगेंगे। मारुति बलेनो डेल्टा पेट्रोल मैनुअल को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 1.82 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Samsung और Oppo का बाप बनकर आ रहा है Motorola का फोल्डेबल स्माटफोन, 5G की दुनिया में बरसाएगा कहर

मारुति सुजुकी डेल्टा सीएनजी डाउन पेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्स

मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप सेलिंग सीएनजी वेरिएंट बलेनो डेल्टा सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 8.40 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 9,43,685 रुपये है। बलेनो डेल्टा सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर 8,43,685 रुपये लोन लेना होगा। मान लीजिए कि लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए ग्राहकों को 17,514 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति बलेनो डेल्टा सीएनजी को ऊपर दिए शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 2.07 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment