Maruti Baleno: भारतीय वाहन बाजार के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की काफी लोकप्रियता है। इसका निर्माण कंपनी ने काफी आकर्षक लुक के साथ किया है और इसमें पॉवरफुल इंजन दिया है। इसके इंजन के बारे में डिटेल से बात करें तो इसमें 1197 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 88.50 bhp की अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है।
आपके बजट में होगा OnePlus का सस्ता 5G स्मार्टफोन, इसमें आपको मिलेगा 8GB RAM और कई शानदार फीचर्स।
Maruti Baleno कीमत डिटेल
इस कार में बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। वहीं कंपनी इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध कराती है। इसमें 37 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ही कंपनी ने 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया है।
इसके कीमत की बात करें तो इस कार की बाजार में कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 11.17 लाख रुपये के बीच है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है। तो आप इसके पुराने मॉडल को देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार के पुराने मॉडल की बिक्री ऑनलाइन वेबसाइट पर काफी कम कीमत में हो रही है।
Bolero लेने का सपना होगा अब पुरा मात्र 4 लाख़ की कीमत में लाइए घर, लुक और फीचर्स में भी है बेस्ट।
Carwale वेबसाइट पर ऑफर
Carwale वेबसाइट से मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के 2016 मॉडल को खरीदा जा सकता है। इस 1,00,369 किलोमीटर तक चली कार का कंडीशन काफी जबरदस्त है। यह दिल्ली में मौजूद है और इसे 4.2 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
2016 मॉडल मारुति बलेनो (Maruti Baleno) को Carwale वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 72,945 किलोमीटर तक चलाई गई है और यहाँ पर सेल के लिए 4.22 लाख रुपये में उपलब्ध है। इस कार पर फाइनेंस प्लान भी दिया गया है। जिसके साथ यह आपको 7,595 रुपये की मंथली ईएमआई पर मिल जाएगी।
Carwale वेबसाइट से मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के 2015 मॉडल को लिया जा सकता है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके ओनर ने इसे अच्छी तरह से रखा है और 78,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया है। आगरा में मौजूद इस कार के लिए यहाँ पर 4.35 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। फाइनेंस प्लान के साथ यह आपको 7,829 रुपये की ईएमआई पर भी मिल सकती है।