Best Selling Car In January 2024: कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी 2024 के अपने सेल रिपोर्ट को जारी कर दिया है। अगर बात पिछले महीनें की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो उसमें 7 कारें मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) की ही शामिल रही। जनवरी 2024 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहला नंबर मारुति बलेनो (Maruti Baleno) का है। कंपनी ने पिछले महीनें इसकी कुल 19,630 यूनिट को सेल किया है। जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत तक ज्यादा है। आपको बता दें कि जनवरी 2023 में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की कुल 16,357 यूनिट्स की सेल हुई थी।
नंबर 1 Maruti Baleno
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Baleno) अलग-अलग महीनों में टॉप सेलिंग कार बन चुकी है। लेकिन पिछले साल यानी 2023 के दिसंबर महीनें में पहले नंबर पर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) रही थी। उस समय बलेनो का स्थान आठवां था। अब जनवरी 2024 में फिरसे मारुति बलेनो ने सेल के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बाइक की कीमत में खरीदें Maruti की धांसू कार, मिलेंगे शानदार फीचर्स और मात्र 25 हजार में लाइए घर।
Maruti Baleno डिटेल्स
मारुति बलेनो (Maruti Baleno) आकर्षक लुक वाली कंपनी की एक पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.88 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने अपनी इस कार को चार ट्रिम- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया है। इसमें आपको कई कलर विकल्प देखने को मिलेंगे। जिसमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल हैं।
Maruti Baleno इंजन
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जिसके साथ सीएनजी का विकल्प भी आपको मिल जाता है। इस कार का इंजन 90 पीएस का पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। वहीं सीएनजी पर इसकी क्षमता 77.49 पीएस पावर और 98.5 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इस कार में आपको स्टैण्डर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और पेट्रोल वेरिएंट्स में आपको 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिल जाता है
Vivo का ये धांसू 5G फोन छा गया सबके दिलों पर, 50MP कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ कोई भी खरीद लेगा।