ग्राहकों की पहली पसंद बनी Maruti की ये लग्जरी कार, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स से जीत रही सबका दिल।

Best Selling Car Maruti Baleno: देश के हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) को काफी लंबा समय हो गया है। लेकिन आज भी इसकी लोकप्रियता पहले की ही तरह है।

अब अक्टूबर 2023 की ही बात करें तो पिछले महीनें कंपनी ने इसकी कुल 22,080 यूनिट्स को सेल किया है और इस सेल के साथ यह पिछले महीनें की टॉप सेलिंग कार बन गई है। बाजार में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.42 लाख रुपये तक जाती है।

कंपनी ने अपनी इस कार को कॉम्पैक्ट लुक में डिज़ाइन किया है। जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इस शानदार हैचबैक को कंपनी ने सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है। इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इसमें 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज इसमें आपको मिल जाता है।

अक्टूबर 2023 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार:
पहला नंबर- मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR): 22,080 यूनिट्स की हुई सेल
दूसरा नंबर- मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift): 20,598 यूनिट्स की हुई सेल
तीसरा नंबर- टाटा नेक्सन (Tata Nexon): 16,887 यूनिट्स बिकीं
चौथा नंबर- मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno): 16,594 यूनिट्स की हुई सेल
पांचवा नंबर- मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza): 16,050 यूनिट्स की हुई सेल
छठा नंबर- टाटा पंच (Tata Punch): 15,317 यूनिट्स की हुई सेल
सातवां नंबर- मारुति सुजुकी डीजायर (Maruti Suzuki Dzire): 14,699 यूनिट्स की हुई सेल
आठवां नंबर- मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga): 14,209 यूनिट्स की हुई सेल
नवां नंबर- महिंद्रा स्कार्पियो-एन प्लस क्लासिक (Mahindra Scorpio-N + Classic): 13,578 यूनिट्स की हुई सेल
दसवां नंबर- हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta): 13,077 यूनिट्स की हुई सेल

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment