नई दिल्ली: maruti alto k10 finance plan. आज के समय में लोगों के लिए कार खरीदना बजट की समस्या बन गई है, जिससे कंपनियों ने इसका तोड़ निकालते हुए कई बैंको से समझौता कर खास प्लान तैयार किया है। अगर आप भी इस दिवाली से पहले को खास गाड़ी को घर लाना चाहते है तो यहां पर आप के लिए मारुती कंपनी सालों से राज कर रही कार ऑल्टो पर मिल रहा खास फाइनेंस प्लान लाए है।
देश के मार्केट में सालों से ऑल्टो राज कर रही है, जिसका अब नया मॉडल ऑल्टो के10 ग्राहको को खूब पंसद आ रहा है, कम कीमत में आने वाली ये मारुती कार पर जबरदस्त फाइनेंस प्लान मिल रहा है। कंपनी ने आसान प्लान देते हुए ग्राहकों के पॉकेट पर ज्यादा बोझ नहीं आएगा।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में जबरदस्त है माइलेज
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में जबरदस्त माइलेज के लिए नया इंजन लगाया है इसमें 998cc का इंजन लगाया है जो 5500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
वही इस इंजन के बदौलत ऑल्टो के10 की माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है, यह एवरेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Alto K10 कीमत
मारुति ऑल्टो के10 स्टैंडर्ड जो कि इस हैचबैक का बेस मॉडल है। जिसकी शुरुआती कीमत 3,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 4,44,680 रुपये हो जाती है। हालांकि ये कीमत आप को एक दम से नहीं देनी है कि क्योंकि कंपनी खास फाइनेंस प्लान दे रही है।
ये रहा ऑल्टो के10 खरीदने का फाइनेंस प्लान
यदि ग्राहकों के पास में सिर्फ 50 हजार का बजट हैं तो काम हो जाएगा, क्योंंकि ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, ग्राहक 48 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं, तो तो बैंक इस रकम के आधार पर 3,96,680 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
बैंक के द्धारा लोन मिलने पर और 48 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने 8,389 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी, जिससे आप अपनी कमाई में ये किश्त चुका सकते हैं, तो वही डेली खर्च में ये जोड़ें को सिर्फ 280 रुपए का खर्च आएगा।