Maruti Alto New Edition: चाहे कितनी भी कार कंपनियां भारत में आ जाए लेकिन फिर भी मारुति का दबदबा कम नहीं कर पाती है। इसके पीछे का कारण है कंपनी की सर्विसेज और उनके मॉडल। मारुति की कारों की खासियत है कि वह भारतीय सड़कों पर सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। यही कारण है कि लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जहां एक समय मारुति अल्टो (Maruti Alto) का दबदबा पूरे बाजार में था। वहीं अब यह कम होते जा रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी बहुत ही जल्द इसके नए एडिशन को लॉन्च करने वाली है यह Maruti Alto K10 Xtra Edition होने वाली है।
Maruti Alto का नया मॉडल
अगर आप भी एक नई मारुति की कर खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़े यहां आपको इस कर की बेहतरीन जानकारी मिलने वाली है। मारुति अल्टो K10 का लुक और डिजाइन काफी अलग होने वाला है। यह काफी हद तक माइक्रो एसयूवी के जैसे होगी।
वहीं इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक आउट स्किड प्लेट्स, डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील, एडजेस्टेबल ORVM, हैलोजन हेडलैंप, मस्कुलर बोनट और फोग लैंप दी जाने वाली है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में हमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट स्मार्ट डिस्प्ले, डुएल टोन फैब्रिक अपहॉलस्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल एयरबैग, मैन्युअल एसी, पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिलते है।
Maruti Alto K10 में 1 लीटर का K10 पेट्रोल इंजन मिलता है इस इंजन के द्वारा 67 हॉर्स पावर का पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इसमें आपको 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा। यह इंजन काफी अच्छा होने वाला है। यही कारण है कि लोग इसे माइलेज के साथ पावर के लिए भी खरीदेंगे। भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹400000 से शुरू होने वाली है और इसका सीधा मुकाबला Hyundai Grand i10 से होगा।